Menu

अनीसा : अफगान सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज

काबुल से मिली खबरों के अनुसार अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पिछले सप्ताह एक बड़ा कदम उठाते हुए देश की सुप्रीम कोर्ट में पहली बार किसी महिला को जज नियुक्त किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करनेवाली महिला का नाम है – अनीसा रसूली। जुवेनाइल कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश और अफगान जज एसोसिएशन की प्रमुख अनीसा रसूली सुप्रीम कोर्ट की नौ सदस्यीय पीठ में एकमात्र महिला हैं। उनके इस कदम का जहां महिला अधिकारों के हिमायती वर्ग ने दिल खोल कर स्वागत किया है वहीं मुस्लिम कट्टरपंथी जम कर विरोध कर रहे हैं। अफगानिस्तान के संविधान के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश का कार्यकाल दस साल के लिए होता है।

बता दें कि राष्ट्रपति गनी ने इससे पहले अफगानिस्तान के दो प्रांतों घोर और डैकुंडी के लिए महिला गवर्नर की नियुक्ति की थी। उन्होंने कहा भी कहा है कि वह सभी मंत्रालयों में महिला उप मंत्रियों की नियुक्ति करना चाहते हैं। विपरीत परिस्थितियों के बीच अफगानिस्तान में उठाए जा रहे इन कदमों की जितनी सराहना की जाए, कम होगी। कहना ना होगा कि राष्ट्रपति गनी ने भविष्य के मुस्लिम समाज के लिए मील का पत्थर रख दिया है।

सम्बंधित खबरें