Madhepura Abtak Logo
Menu

बेंगलुरु में भारत की जीत की होली, ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीनी जीत

India Won Bagaluru Test

India Won Bagaluru Test

बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 75 रनों से करारी शिकस्त दी। चार टेस्ट मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 188 रनों की जरूरत थी और पूरी टीम 112 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से आर अश्विन ने विकेटों का छक्का लगाया, जबकि उमेश यादव ने 2 विकेट लिए।

भारत की दूसरी पारी को 274 रनों पर समेटने के बाद सीरीज में लगातार दूसरी जीत के लिए आश्वस्त लग रही ऑस्ट्रेलिया भारतीय गेंदबाजी के आगे एकदम असहाय दिखी। लगा ही नहीं कि ये वही टीम है जिसने अभी-अभी पहले टेस्ट में भारत के विजयरथ को इतने शानदार तरीके से रोका था। अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को कभी संभलने का मौका ही नहीं मिला। उसे एक के बाद एक लगातार झटके मिलते रहे। डेविड वॉर्नर (17) और मैट रेनशॉ (5) केवल 22 रन ही जोड़ पाए थे कि ईशांत शर्मा ने रिद्धिमान साहा के हाथों रेनशॉ को कैच आउट कर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिराया। इसके बाद 42 के कुल स्कोर पर अश्विन ने वॉर्नर को एलबीडब्लू आउट किया।

वॉर्नर के आउट होने के बाद मेहमान टीम की पारी को आगे बढ़ाने उतरे कप्तान स्टीव स्मिथ (28) और शॉन मार्श (9) ने तीसरे विकेट के लिए 25 रन जोड़कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन उमेश यादव ने 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर स्मिथ को एलबीडब्लू कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। स्मिथ के बाद उमेश ने शॉन को टिकने नहीं दिया और 74 के कुल योग पर वे भी एलबीडब्लू हो गए।

इसके बाद का काम अश्विन ने पूरा किया। मिशेल मार्श (13) को उन्होंने सस्ते में निबटाया, मैथ्यू वेड (0) को खाता तक नहीं खोलने दिया और चाय के बाद मिशेल स्टार्क को बोल्ड कर चलता किया। अब तो बस औपचारिकता ही शेष थी। ऑस्ट्रेलिया की ढहती पारी फिर नहीं की नहीं संभली।

चलने से पहले भारत की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा (92), आजिंक्य रहाणे और लोकेश राहुल (51) की शानदार बल्लेबाजी की चर्चा न करें तो ज्यादती होगी। ये ही वे तीन कारीगर थे जिन्होंने जीत की जमीन तैयार की। और हां, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में रविन्द्र जडेजा ने अपनी लाजवाब गेंदबाजी से जिस तरह कहर बरपाया उसे आप कैसे भूल सकते हैं!

मधेपुरा अबतक के लिए डॉ. ए. दीप

सम्बंधित खबरें