Menu

‘द प्राइड ऑफ अमेरिका’ से नवाजे गए चार भारतवंशी

कार्निज कॉर्पोरेशन ऑफ न्यूयार्क की ओर से अमेरिकी समाज, संस्कृति और अर्थव्यवस्था की उन्नति में योगदान देने के लिए 38 प्रवासियों को ‘ग्रेट इम्मीग्रांट्स : द प्राइड ऑफ अमेरिका’ से नवाजा जा रहा है। इन 38 प्रवासियों में चार भारतवंशी भी हैं। कार्निज कॉर्पोरेशन ने इन प्रवासियों को सलाम करते हुए कहा कि अमेरिका को मजबूत बनाने में इनका योगदान सराहनीय है और ये देश में लोकतंत्र की ताकत की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं। उल्लेखनीय है कि आज यानि 4 जुलाई को अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस है।

ये विशिष्ट सम्मान पानेवाले चार भारतवंशी हैं – अमेरिकी अटॉर्नी प्रीत भरारा, हावर्ड कॉलेज से जुड़े राकेश खुराना, मिक (भारत) की उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी संपादक मधुलिका सिक्का तथा चिकित्सक, प्राध्यापक व लेखक अब्राहम वर्गीज। सम्मानित किए जाने वाले 38 प्रवासी भिन्न-भिन्न पेशों से जुड़े हुए हैं तथा 30 से अधिक देशों से ताल्लुक रखते हैं।

बताते चलें कि कार्निज कॉर्पोरेशन ऑफ न्यूयार्क की स्थापना एंड्रयू कार्निज ने 1911 में की थी जिसका उद्देश्य उन्नतिशीलता को बढ़ावा देना तथा ज्ञान का प्रसार करना था। कार्निज गरीब प्रवासी के बेटे के रूप में अमेरिका आए थे। वे यहां पले-बढ़े तथा अमेरिकी उद्योग और मानव-कल्याण के लिए बड़ा योगदान दिया। कार्निज कॉर्पोरेशन ऑफ न्यूयार्क के वर्तमान अध्यक्ष वार्तन जार्जियन हैं।

सम्बंधित खबरें