Menu

क्यों न जगेगी आस, जब डीएम लेंगे क्लास

Patna DM in Class Room

पटना के डीएम कल स्थानीय बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में थे। आप सोचेंगे वे स्कूल के प्रशासनिक दौरे पर गए होंगे, किसी सभा-सेमिनार का आयोजन होगा वहाँ, किसी चीज का शिलान्यास करना होगा उन्हें या फिर किसी कार्यक्रम का उद्घाटन कर रहे होंगे वे। आमतौर पर प्रशासन-तंत्र का सबसे व्यस्त अधिकारी स्कूल जाता भी इन्हीं कारणों से है। लेकिन अगर कहा जाय कि पटना के डीएम स्कूल में क्लास ले रहे थे, तो क्या यकीन करेंगे आप? और अगर कहा जाय कि डीएम समेत तमाम बड़े अधिकारी अब ऐसा नियमित रूप से करेंगे, तब तो आप पक्के तौर पर यकीन नहीं करेंगे। लेकिन जनाब, बिहार में पटना से ये अनूठी पहल हो चुकी है और यहाँ के डीएम संजय कुमार अग्रवाल समेत तमाम बड़े अधिकारी आपको राजधानी के विभिन्न स्कूलों में नियमित रूप से क्लास लेते हुए दिखा करेंगे।

गौरतलब है कि पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने अपने ढंग की अनोखी मिसाल कायम करते हुए तमाम बड़े अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन एक घंटा किसी एक सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का निर्देश दिया और शुक्रवार को पटना के बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में खुद शिक्षक की भूमिका निभाकर इसकी शुरुआत भी कर दी। बकौल डीएम जिले के सब डिविजन और ब्लॉक स्तर के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में सप्ताह में एक घंटे के लिए अब इसी तरह शिक्षक की भूमिका में नज़र आएंगे। उन्होंने कहा कि इससे न केवल छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास का संचार होगा, बल्कि करियर काउंसलिंग भी हो पाएगी। इस पहल से सभी विद्यालयों में गुणात्मक सुधार आएगा। अधिकारीगण करंट अफेयर एवं एक्स्ट्राकरिक्युलर ऐक्टिविटी भी बच्चों को बताएंगे।

बता दें कि अब जिले के सभी स्कूलों में एक निरीक्षण पंजी रखी जाएगी, जिस पर अधिकारी रिमार्क लिखेंगे और उन चीजों को भी अंकित करेंगे जो वहाँ के बच्चों के लिए जरूरी हैं। स्कूलों में अधिकारियों के लगातार दौरा करने से छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपलब्धता और मिड-डे मील समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं की गुणवत्ता में इजाफा होगा, इसमें कोई दो राय नहीं।

पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल को उनकी अनूठी पहल के लिए जितनी बधाई दी जाय कम है। बिहार में चिन्ता का सबब बन चुकी शिक्षा के सांचे और ढांचे में सुधार के लिए उन्होंने जो अलख जगाई है, उम्मीद है आने वाले समय में बाकी जिलों में भी इसकी लौ जलती दिखाई दे। ऐसे प्रयत्नों से ही बिहार बढ़ेगा और उस गौरव को फिर से हासिल करेगा जिसका वो हकदार है।

मधेपुरा अबतक के लिए डॉ. ए. दीप

सम्बंधित खबरें