Menu

जीवन नया मिलेगा अंतिम चिता में जलकर

Educationist Dr.Bhupendra Madhepuri paying salute to Rashtriya Dhwaj on the occasion of the 68th Republic Day Celebration 2017 at Bhupendra Chowk , Madhepura

जहाँ एक ओर सारा देश 68वां गणतंत्र दिवस सर्वाधिक हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मना रहा है एवं सारे देशवासियों द्वारा देश को आजादी दिलानेवाले मंगल पांडे से लेकर महात्मा गांधी के बीच हुए शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों तथा संविधान निर्माताओं को याद किया जा रहा है, नमन किया जा रहा है और बन्दन किया जा रहा है वहीं मधेपुरा जिले के शहीद बाजा साह एवं शहीद चुल्हाय यादव एवं स्वतंत्रता सेनानी रासबिहारी लाल मंडल, शिवनंदन प्रसाद मंडल, मो.कुदरत उल्लाह, भूपेन्द्र नारायण मंडल, महताप लाल यादव, कुंज बिहारी लाल दास, कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, कार्तिक प्रसाद सिंह………. आदि सभी को मधेपुरा के डायनेमिक डीएम मो.सोहैल द्वारा पूरी टीम के साथ ससम्मान याद किया जा रहा है |

Dr.Bhupendra Madhepuri along with Dr.Alok Kumar and other VIPs garlanding the statue of Samajwadi Chintak B.N.Mandal on the occasion of 68th Republic Day.

बता दें कि जहां सबेरे से विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूली बच्चों द्वारा कुहासे के बीच प्रभात फेरी मनाया जा रहा था वहीं मधेपुरा के भूपेन्द्र चौक पर शांति आदर्श स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चे-बच्चियों एवं सीताराम साह, डॉ.आलोक कुमार, डॉ.विनय कुमार चौधरी, प्रो.हरेकृष्ण यादव, रामदेव यादव आदि गणमान्यों के बीच समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी द्वारा गणतंत्र दिवस पर तिरंगा लहराया जा रहा था |

Dr.Madhepuri delivering speech after flag hoisting on the occasion of 68th Gantantra Diwas Samaroh at Bhupendra Chowk (B.N.Mandal Chowk) Madhepura.

यह भी बता दें कि इस अवसर पर डॉ.मधेपुरी ने महात्मा गांधी एवं डॉ.कलाम को याद करते हुए राष्ट्रीय तिरंगा को सलामी देने के बाद अपने संबोधन में बच्चों को राष्ट्र का भविष्य बताया और यही कहा कि भारत के सवा सौ करोड़ से अधिक जनों को तथा विशेषरुप से बच्चे एवं युवजनों को कभी असहाय महसूस नहीं करना चाहिए | उन्होंने कहा कि हम सब अपने भीतर दैवीय शक्ति लेकर जन्मे हैं तथा हम सबके भीतर ईश्वरीय तेज छिपा है | हमारी कोशिश हो इस तेज पुंज को पंख देते रहने की, जिससे यह चारों ओर अच्छाइयों का प्रकाश फैला सके |

अंत में डॉ.मधेपुरी ने बच्चों से यही कहा कि मैंने टी.पी.कॉलेज से अवकाश ग्रहण किया, भू.ना.मंडल विश्वविद्यालय में भी कार्यरत रहा था वहाँ भी झंडोतोलन कार्यक्रमों में भागीदारी निभानी है | अब तुम्हीं इस देश के रक्षक हो, रखवाले हो और बस एक बात तुमसे और कहूँगा-

जीवन नया मिलेगा, अंतिम चिता में जलकर !
पहले विजय प्राप्त कर, तुम अपने भय पर !!

सम्बंधित खबरें