Menu

नशाबंदी के समर्थन में मधेपुरा ने रचा इतिहास

Honorable Minister for Energy & Consumer Taxes Bijendra Prasad Yadav , Social Activist Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri , Finance Secretary Rahul Singh ( IAS ) , Zila Parishad Adhyaksha Manju Devi , Ex MLA Manindra Kumar Mandal and several other respected persons standing in Manav Kadi (Human Chain) on 21st January 2017 at Bhupendra Chowk Madhepura

जिस मधेपुरा जिला में बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में मंत्री के रूप में करिश्मा कर दिखानेवाले तथा कर्तव्यनिष्ठ व निष्ठावान व्यक्तित्ववाले बिजेन्द्र प्रसाद यादव जैसे प्रभारी मंत्री हों, जहां पर डायनेमिक डीएम मो.सोहैल (भा.प्र.से.) एवं अनुभवी एसपी विकास कुमार (भा.पु.से.) की पूरी प्रशासनिक टीम को इस “मानव महाश्रृंखला या नशाबंदी के महासंकल्प” को सफल बनाने हेतु वित्त सचिव श्री राहुल सिंह (भा.प्र.से.) सरीखे निदेशक हों तथा जिस जिला के लोग नशाबंदी जैसी सामाजिक क्रांति के पक्षधर हों- वह जिला मानव महाश्रृंखला बनाने में इतिहास रचेगा ही रचेगा बल्कि यकीन मानिए कि यह मधेपुरा जिला बिहार का अव्वल जिला घोषित होकर ही रहेगा |

From R-L Finance Secretary Mr.Rahul Singh , Dr.Bhupendra Madhepuri, Energy Minister Bijendra Pd. Yadav, Ex MLA Ohm Babu, JDU Dist President at Bhupendra Chowk (Standing in ManavKadi)

यह भी बता दें कि जहां सूबे बिहार में 38 जिले के लगभग तीन करोड़ नर-नारियों एवं छोटे-बड़ों ने एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले 50 मिनट तक 11400 किलोमीटर की कतार में खड़े होकर बिहार को नशा मुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प लिया वहीं मधेपुरा जिले के 13 प्रखंडों के लगभग 5 लाख लोगों ने 233 किलोमीटर से भी अधिक लंबी मानव श्रृंखला बनाकर बिहार को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स व लिम्का बुक में नाम दर्ज कराने में सहयोग ही नहीं किया बल्कि बिहार की विश्वस्तरीय पहचान बनाने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन भी आगे करता रहेगा |

Honourable Energy Minister Mr.Bijendra Prasad Yadav alongwith Dr.Madhepuri , DM Md.Sohail , Zila Parishad Adhyaksha Manju Devi, SP Vikash Kumar and others after finishing the programme of Manav Kadi at Bhupendra Chowk Madhepura.

यह भी बता दें कि बी.एन.मंडल चौक पर मनीषी भूपेन्द्र की प्रतिमा एवं स्थल की सजावट में लगे समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी से मानव श्रृंखला की सफलता के बाबत जब पूछा गया तो डॉ.मधेपुरी ने संक्षेप में यही कहा कि कुहासे के कारण चंद मिनटों में सड़क जैसे अदृश्य हो जाती है वैसे ही नशाबंदी के समर्थन में आये लोगों की भीड़ में वही सड़क गुम होती जा रही है- “बिहार द्वारा आज विश्वस्तरीय मानव श्रृंखला बनाकर एक नया इतिहास रचा जा रहा है जिसमें मधेपुरा जिला अव्वल रहेगा” |

गौरतलब है कि मधेपुरा नगर परिषद में 25 नामित चौक-चौराहों को चिन्हित कर वहां मंत्री, पूर्व विधायकों और गणमान्यों द्वारा नीतीश सरकार की शराबबंदी के समर्थन में आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने का आग्रह किया जा चुका है जिसमें पूर्व विधान पार्षद विजय वर्मा, पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला आदि को जहां शरद यादव निवास एवं कर्पूरी चौक पर टीम के साथ मानव श्रृंखला संचालन का भार दिया गया, वहीं भूपेन्द्र चौक पर माननीय मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा एवं वाणिज्यकर विभाग, पूर्व एमएलए मनिन्द्र कुमार मंडल उर्फ ओम बाबू सहित समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, प्रो.विजेंद्र नारायण यादव (जिला अध्यक्ष), डॉ.आलोक कुमार, डॉ.मिथिलेश कुमार, डॉ.दिलीप सिंह आदि सवेरे से 1:30 बजे तक डटे रहे | व्यवस्था बनाये रखने के लिए डी.एम. मो.सोहैल की टीम में सर्वाधिक व्यस्त दिखे- एसपी विकास कुमार, डी.डी.सी.मिथिलेश कुमार, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम संजय कुमार निराला, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, बीडीओ दिवाकर कुमार, सी.ओ.मिथिलेश कुमार आदि |

यह भी जानिए कि इस विश्वस्तरीय मानव श्रृंखला को इसरो के तीन सेटेलाइट, 6 हेलीकॉप्टर तथा 38 ड्रोन द्वारा, उत्तर से दक्षिण एवं पूरब से पश्चिम, पूरे बिहार के नर-नारियों की तस्वीर अपने-अपने कैमरे में 50 मिनटों तक कैद की जाती रही तथा ये आवाजें आती रहीं-

सुरक्षित रहे घर-परिवार !
नशा मुक्त होवे बिहार !!
जुड़ गये करोड़ों-करोड़ हाथ !
सब ने दिया नीतीश का साथ !!

सम्बंधित खबरें