भाग-दौड़ भरी जिंदगी के गुजरे वर्षों में साहुगढ़ गांव के एक सेवानिवृत सैनिक दिलीप यादव देश की सेवा करते-करते अब सामाजिक सेवा भी नायाब तरीके से कर लिया करते हैं | विगत 3 वर्षों से जयपालपट्टी चौक पर राधाकृष्ण स्वीट्स कॉर्नर चलाने वाले सैनिक दिलीप यादव अपने आस-पास से दुकान पर आनेवाले युवाओं पर नजर रखते हैं | उनमें देश प्रेम एवं सामाजिक सद्भाव की भावनाओं को परखते हैं | आचरण, विचार एवं व्यवहार में स्वयं को सर्वश्रेष्ठ साबित करनेवाले एक युवा को प्रतिवर्ष समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी द्वारा सम्मानित करवाते हैं |
इस वर्ष भी जब लोग एक-दूसरे को नये वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे होते हैं तभी सेवानिवृत्त सैनिक दिलीप यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी शिक्षाविद डॉ.मधेपुरी के कर कमलों द्वारा, सैनिक श्री यादव के मापदंडों पर खड़ा उतरनेवाले, युवाश्री कक्कू कुमार को पुरस्कृत किया जा रहा होता है |
इस अवसर पर शिक्षाविद प्रो.श्यामल किशोर यादव, डॉ.अरुण कुमार एवं वार्ड पार्षद ध्यानी यादव आदि की उपस्थिति में डॉ.मधेपुरी ने कहा कि एक सैनिक द्वारा देश सेवा के बाद इस तरह समाजसेवा करते रहना निश्चय ही अनुकरणीय ही नहीं बल्कि सर्वाधिक प्रशंसनीय कार्य है | इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना शहर के लिए अच्छी बात है | उन्होंने कहा कि अपसंस्कृतिवाद की चपेट में आकर युवावर्ग भटकाव की स्थिति में आ गया है- जिससे समाज कमजोर होता जा रहा है | अंत में डॉ.मधेपुरी ने कहा कि देश की तरक्की के लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा |
यह भी कि प्रो.श्यामल किशोर यादव, डॉ.अरुण कुमार एवं लोकप्रिय वार्ड पार्षद ध्यानी यादव ने अपने संबोधनों में यही कहा कि उपयोगी होने के बावजूद मोबाइल एवं कंप्यूटर के गलत इस्तेमाल से युवावर्ग द्वारा देश की तरक्की के लिए मिलनेवाली शक्ति कमजोर पड़ रही है | सबों ने बेहतर कल के लिए इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना की | मौके पर प्रो.हरेकृष्ण यादव, पारो यादव, आनंद अग्रवाल, सीताराम यादव, शंभू यादव, ललन यादव, गजेंद्र-अभिषेक-श्रवण, सिंटू, विक्की आदि की उपस्थिति में वार्ड नंबर 18 के एक युवा कुणाल राज को भी विशेषरूप से सम्मानित किया गया |
(साभार दैनिक जागरण)