जिला मुख्यालय स्थित बी.एन. मंडल स्टेडियम में विशाल प्रदर्शनी सह डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन एएसपी राजेश कुमार एवं एसडीएम संजय कुमार निराला ने किया । डिजनीलैंड मेला 18 जनवरी तक आयोजित की जायेगी |डिजनीलैंड मेला सह हस्तशिल्प प्रदर्शनी में यूपी, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, असम, राजस्थान, पश्चिम बंगाल के हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद का स्टॉल लगाया गया है ।
यह भी बता दें कि सहारनपुर के हैंडीक्राफ्ट, असम का बम्बू हस्तशिल्प, यूपी के कारपेट व गलीचा, पश्चिम बंगाल के जूट के उत्पाद व आर्टिफिशियल ज्वेलरी, मुंबई के मशहूर अत्याधुनिक उत्पाद मेले का आकर्षण का केंद्र बिंदु होगा ।
इस आशय की जानकारी देते हुए मधेपुरा अबतक को डिजनीलैंड के प्रबंधक रंजीत साहा ने बताया कि मधेपुरा शहर में पहली बार इस तरह के मेले का आयोजन किया जा रहा है । इसमें देश के विभिन्न राज्यों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है ।
डिजनीलैंड मेला में खाने-पीने के विभिन्न प्रकार स्टॉल लगाए गए हैं । वही दो दर्जन से अधिक प्रकार के झूले भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा । प्रदर्शनी सह डिजनीलैंड मेला के प्रबंधक ने बताया कि दिन के 2:00 बजे से रात के 8:00 बजे तक मेला का संचालन होगा ।
अंत में जहाँ एसडीएम संजय कुमार निराला ने दर्शकों से यही कहा कि मेला सामाजिक सद्भावना को बल देता है वहीँ एएसपी राजेश कुमार ने पूर्ण सुरक्षा की गारेंटी देते हुए कहा कि 8 बजे रात तक बेख़ौफ़ मेला में घूमिये-फिरिए और मनोरंजन कीजिये | उन्होंने कहा कि सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है |