Menu

मधेपुरा चल पड़ा हिन्दी शब्द स्पर्धा की नई राह पर

Sanrakshak Dr.Bhupendra Madhepuri inspecting the transparency of the exams and Sachiv Sawant Kumar Ravi, Sony Raj both are in the inset .

हिन्दी को ऊंचाई प्रदान करने हेतु जिले के 27 स्कूलों के वर्ग- 1 से 10 तक के स्कूली बच्चों के बीच द्वितीय अन्तर विद्यालय हिन्दी शब्द स्पर्धा- 2016 का वृहत आयोजन पार्वती सायंस कॉलेज के बड़े-बड़े हॉल में किया गया जिसमें छोटे-बड़े 625 बच्चों के छह अलग-अलग ग्रुपों में अलग-अलग रोचक प्रश्न-पत्रों के साथ परीक्षाएं ली गई |

वे छह ग्रुप इस प्रकार हैं- किडोज-1, किडोज-2, सब-जूनियर (तृतीय-चतुर्थ वर्ग), जूनियर (पंचम-षष्टम वर्ग), सीनियर (सप्तम-अष्टम वर्ग) और सुपर सीनियर (नवम-दशम वर्ग) |

यह भी बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा 11 दिसंबर को संपन्न हुई तथा फाइनल 18 दिसंबर को उन्हीं छात्रों की परीक्षा ली जायेगी जो इस परीक्षा में क्वालीफाय करेंगे | फाइनल परीक्षा में सभी छह कोटियों में टॉप 10 यानि कुल 60 प्रतिभागी छात्रों को मोमेंटो एवं प्रमाण-पत्रों के साथ निर्धारित की जानेवाली तिथि को उत्सवी माहौल में समारोहपूर्वक पुरस्कृत किया जायगा |

बता दें कि आरम्भ में जब इंगलिश स्पेलिंग बी. चैंपियनशिप का यहां आयोजन किया गया था तभी पुरस्कार वितरण के दरमियान मधेपुरा के तत्कालीन एस.पी.  कुमार आशीष (भा.पु.से.) ने समाजसेवी-साहित्यकार व संरक्षक डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी सहित अध्यक्ष व कुलानुशासक डॉ.विश्वनाथ विवेका एवं सचिव सावंत कुमार रवि – सोनीराज आदि से इसे हिन्दी में भी कराने की पुरजोर चर्चाएं की  थी और तभी से इसकी लोकप्रियता बढ़ती चली जा रही है- यानि हिन्दी शब्दों के प्रति जागरूकता आने से वे शुद्ध-शुद्ध लिखने-पढ़ने और शुद्ध उच्चारण के साथ बोलने लगे हैं |

हिन्दी शब्द स्पर्धा की इस द्वितीय प्रारंभिक परीक्षा को संपन्न करने में अन्त तक देखे गये- संरक्षक डॉ.मधेपुरी, पीएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ.रामचंद्र प्रसाद मंडल, सचिव सावंत कुमार रवि सहित कोषाध्यक्ष सोनी राज, अमित कुमार अंशु, विजय कुमार, रजाउल आलम, मनीष राज, रवि कुमार, अजय कुमार गोविंद एवं रियांशी-शिल्पी-कोमल-शिल्पा आदि |

सम्बंधित खबरें