Menu

आर्ट्स टीचिंग प्वाइंट का शुभारम्भ

Dr.Madhepuri distributing medals & momentos to village girl students scoring highest marks in their classes.

सदर प्रखंड के भर्राही बाजार के आस-पास के साधारण एवं गरीब परिवार के छात्र-छात्राओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने और नियमितरुप से कम खर्च में सोशल सायन्स के विषयों को सुव्यवस्थित ढंग से पढ़ाने के लिए गुलशन कुमार, अंशुमन कुमार, मुकेश कुमार आदि का यह सोच समाज को आगे ले जाने में सहयोग करता रहेगा |

इस नायाब कार्यक्रम में समाजसेवी-शिक्षाविद डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी द्वारा मुख्यअतिथि व शिक्षानुरागी सूर्य नारायण मंडल की उपस्थिति में उद्घाटन करते हुए उपस्थित बच्चे-बच्चियों व अभिभावकों को बिहार के प्रथम विधि मंत्री शिवनन्दन प्रसाद मंडल के अन्तर्मन में सदा पलते रहे विचारों से अवगत कराया और कहा-

Educate your children, Educate all of your children and Educate everyone of your children.       

इसके अतिरिक्त उद्घाटन कर्ता डॉ.मधेपुरी ने शिवनंदन बाबू के जीवन के सर्वश्रेष्ठ दर्शन को दर्शकों के सामने परोसते हुए कहा-

No soul should remain uneducated on the Earth.     

मुख्य अतिथि के रुप में सूर्य नारायण मंडल ने यही कहा कि शिक्षा के विकास के प्रति हम सजग रहे हैं और ताजिन्दगी सजग रहेंगे |

इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को उद्घाटनकर्ता डॉ.मधेपुरी द्वारा मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया | सम्मानित होने वाली छात्राएं- लूसी-सोनी-पूजा भारती-रुपम-मनीषा-कल्पना आदि रही | अंत में निदेशक गुलशन कुमार द्वारा उपस्थित अभिभावकों सुरेंन्द्र प्रसाद गुप्ता, उपेन्द्र साह, मृत्युंजय कुमार, विवेक सिंह आदि से सहयोग की कामना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया |

सम्बंधित खबरें