Menu

दो दिवसीय युवा उत्सव का भव्य समापन

Ex University Professor and Samajsevi Dr.BN Yadav Madhepuri , SDM Sanjay Kumar Nirala , Shanti Yadav , Ward Counselor Dhyani Yadav , Shaukat Ali , Prof.Avinash , Dr.RaviRanjan , Hema Kumari and Arun Kumar are present in the Prize Distribution Ceremony of Yuva Utsav Samaroh at BN Mandal Kala Bhawan Madhepura.

नीतीश सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय बी.एन.मंडल कला भवन में दो दिवसीय युवा-उत्सव को महोत्सव का स्वरूप स्थाई कला-समिति के सदस्यों- डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, डॉ.शांति यादव, शौकत अली एवं कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार द्वारा दिये जाने की सराहना तो की गई परंतु कुछ विधाओं में अकारण प्रतिभागियों की उपस्थिति में कमी इस ओर संकेत करता है कि जिले के सभी 13 प्रखंडों में जितना प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए था वह भी अकारण नहीं किया जा सका |

यह भी बता दें कि विभिन्न विधाओं में प्रथम-द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी इस प्रकार हैं- चित्रकला में प्रथम- हिमांशु कुमार, द्वितीय- अभिषेक कुमार एवं तृतीय (दो) हिमांशु कुमार एवं आफरीन उद्दीन | लोकगीत में प्रथम स्थान पाई है सोनी कुमारी, द्वितीय आलोक कुमार एवं तृतीय (दो) अंकित राज व नंदन कुमारी | जहां फोटोग्राफी में प्रथम रहा सुमित कुमार वहीँ दूसरे नंबर पर आई समीक्षा यदुवंशी |

और यह भी जानिये कि जहां एकांकी नाटक में नवाचार रंगमंच के अमित आनंद एवं साथी प्रथम हुए, वहीं इप्टा के सोनू कुमार एवं साथी दूसरे स्थान पर रहे |

इसके अलावे हस्तशिल्प में प्रथम आई पूजा कुमारी वहीं मूर्ति कला में प्रथम स्थान पर रहे दिलीप कुमार | लोकगाथा में जहां शंकर कुमार प्रथम स्थान पाये वहीं हारमोनियम वादन मे आलोक कुमार नंबर वन रहे | आगे एक ओर जहां समूह लोकगीत में निशू प्रिया एवं साथी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं समूह लोकनृत्य में स्वर शोभिता संगीत महाविद्यालय की अनुष्का दास व गणेश दास की टीम ने प्रथम स्थान पाया |

और तो और शास्त्रीय नृत्य में प्रथम स्थान पर रही रुचिका सिन्हा तथा शास्त्रीय वादन (तबला) में प्रथम स्थान पर रहे ओम आनंद | जहां भाषण में प्रथम- हर्षवर्धन सिंह, द्वितीय- समीक्षा यदुवंशी एवं तृतीय आशीष कुमार मिश्र रहे वही सुगम संगीत में प्रथम आलोक कुमार, द्वितीय सचिन कुमार एवं तृतीय चाँदनी ऋषिदेव रही तथा शास्त्रीय गायन में कुमारी पुष्पलता प्रथम, रवि प्रकाश द्वितीय एवं चांदनी कुमारी तृतीय स्थान पर रहे |

अंत में इस द्वि-दिवसीय युवा-उत्सव समारोह के समापन सत्र में पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरण करने हेतु जिला प्रशासन की ओर से आये एस.डी.एम. संजय कुमार निराला ने युवाओं, अभिभावकों एवं बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में हार-जीत तो लगा ही रहता है | यदि जीत हुई तो सराहना मिलती है और हार हुई तो पुनः आगे की तैयारी करने हेतु जज्बा पैदा होता है | वही साहित्यकार व समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने प्रतिभागियों को राज्य स्तर से चयनित होकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में भाग लेने की शुभकामनाएं देते हुए यही कहा कि सूरज की तरह चमकने के लिए सूरज की तरह जलना पड़ता है |

सभी विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र दिया अनुमंडलाधिकारी संजय कुमार निराला, स्थाई कला समिति के सदस्यगण- डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, डॉ.शांति यादव, शौकत अली, अरुण कुमार मंच संचालक के साथ-साथ वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, निर्णायकगण उपेन्द्र प्रसाद यादव, डॉ.रवि रंजन, प्रो.अविनाश, स्काउट एंड गाइड आयुक्त जयकृष्ण यादव, प्रो.रामअवध सिंह, स्वर शोभिता की प्राचार्या हेमा कुमारी एवं पीटीआई मनोज कुमार व रितेश रंजन आदि |

सम्बंधित खबरें