Menu

आत्मदाह से पूर्व ही डी.एम. के आश्वाशन पर ख़त्म हुआ अनशन !

भूपेन्द्र कला भवन के सामने आठ दिनों से चल रहा आमरण अनशन गुरुवार को समाप्त हो गया | 2010 में चयनित 134 सफल होमगार्ड अभ्यर्थियों में से दो आमरण अनशनकारी थे – धर्मेन्द्र कुमार और रेहान अंसारी |

जब दोनों ने आत्मदाह की धमकी दी तो सवेरे से पुलिस एवं पदाधिकारी सभी चौकस दिखे और इसी बीच डी.एम. द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाने के आश्वाशन पर उन्होंने अनशन समाप्त किया |

सम्बंधित खबरें