Menu

शाहिद की शादी की तैयारी जोरों पर

Shahid-Kapoor-Mira-Rajput-Marriage

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की शादी की तैयारी पूरे जोरों पर है। शाहिद की माँ सुप्रिया पाठक का कहना है कि शादी को लेकर बहुत कुछ हो रहा है। हमारा घर एक आम शादी वाले घर की तरह है। आपको बता दें कि बॉलीवुड के इस 34 वर्षीय अभिनेता की शादी दिल्ली की 21 वर्षीय मीरा राजपूत से 7 जुलाई को होने जा रही है। शादी गुड़गांव में सम्पन्न होगी जबकि शाहिद अपने दोस्तों और बॉलीवुड के साथियों के लिए मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देंगे।

‘जब वी मेट’, ‘कमीने’, ‘आर राजकुमार’ और हाल में रिलीज हुई ‘हैदर’ जैसी चर्चित फिल्में देने वाले शाहिद अपने बचपन की दोस्त और अभिनेत्री करीना कपूर संग अपने रिश्ते और फिर ब्रेकअप को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं। उनके प्रशंसकों की उत्सुकता लगी रहती थी कि शाहिद आखिर किसके साथ लेंगे सात फेरे। मीरा के संग उनकी शादी की खबर आने के बाद उनके रोमांस और शादी को लेकर होनेवाली तमाम चर्चाओं पर विराम लग गया है। ‘विवाह’ के हीरो शाहिद को इस असली विवाह के लिए ‘मधेपुरा अबतक’ की शुभकामनाएं।

सम्बंधित खबरें