पार्वती विज्ञान कॉलेज सभा कक्ष में स्पेलिंग बी. एसोसिएशन के बैनर तले तृतीय स्पेलिंग स्पर्धा में लगभग सौ सफल प्रतिभागियों को एसोसिएशन के संरक्षक व समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी एवं अध्यक्ष सह कुलानुशासक डॉ.बी.एन.विवेका ने अपने संबोधन में जमकर प्रोत्साहित किया तथा पुरस्कार के रूप में मेडल-कप व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया |
समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ.विश्वनाथ विवेका, दमयंती-शत्रुघन एकेडमी के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह तथा हॉली क्रास स्कूल के सचिव गजेंद्र कुमार को प्रिय शिष्य बताते हुए डॉ.मधेपुरी ने उपस्थित प्रतिभागियों से भरे सभा-भवन में भारतरत्न डॉ.कलाम की चर्चा करते हुए बच्चों को खूब प्रोत्साहित किया | उन्होंने एसोसिएशन के सचिव सावंत कुमार रवि, कोषाध्यक्ष सोनीराज सहित संचालक मंडली के अन्य सभी सदस्यों को हृदय से साधुवाद दिया व सम्मानित किया |
यह भी बता दें कि कार्यक्रम को सहयोग देकर शानदार बनाने वाले राज इन्फोटेक के श्याम जी, एम.सी.ए. के अध्यक्ष प्रशांत कुमार, टी.भी.एस. के पुष्पेंद्र कुमार, सोनी पुस्तक के कुंदन जी., ऑटोजोन के मौनी सिंह एवं सैफ्टी जोन के सद्दाम साहब सहित विनोद कुमार,पत्रकार संजय परमार आदि को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सम्मानित किया संरक्षक डॉ.मधेपुरी एवं अध्यक्ष डॉ.विवेका आदि ने |
उद्घाटन भाषण में डॉ.मधेपुरी ने प्रतिभाओं को प्रेरित करनेवाले प्रसंगों की चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जगाना जरूरी है | उन्होंने भारत की बेटियाँ सिंधु एवं साक्षी सहित मधेपुरा की बेटियों सोनीराज-प्रियांशी-पायल की चर्चा करते हुए कहा कि आज बाजार से सब्जी लाने एवं ओलंपिक से मेडल लाने हेतु बेटियों को ही जाना पड़ता है |
यह भी जानें कि मधेपुरा के पूर्व एसपी कुमार आशीष (वर्तमान एसपी नालंदा) ने कन्फेरेंसिंग के जरिये समारोह में उपस्थित बच्चों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी, जिसमें तीस स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया था | डी.एस एकेडमी के ‘प्रशान्त’ एवं लिटल वर्ड्स की ‘नायसा’ को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त हुआ | उपस्थित सभी सहयोगियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया….. और……
अंत में डॉ.मधेपुरी द्वारा अपने संघर्षशील पड़ोसी, आकाशवाणी संवाददाता, अधिवक्ता एवं कोसी टाइम्स के प्रधान संपादक डॉ.देवाशीष बोस के आकस्मिक निधन की जानकारी देते हुए समारोह में उपस्थित सभी जनों को उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट के मौन के लिए आग्रह किया गया और मिनट-दो-मिनट के संवेदनशील मौन के साथ सभा समाप्ति की घोषणा कर दी गई |