Menu

मधेपुरा के बुद्धिजीवियों व छात्रों ने की सड़क की सफाई

Samajsevi Sahityakaar Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri , SP Vikas Kumar , SDM Sanjay Kumar Nirala , Dr.Naidu and her husband Chandrashekhar and others participating in Swachh Bharat Abhiyan at Madhepura

प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के मद्देनजर मधेपुरा के गणमान्यों-बुद्धिजीवियों-चिकित्सकों एवं छात्रों द्वारा शहर की मुख्य सड़कों की सफाई की गयी | जहां एक ओर सौ छात्रों के हाथों में झाड़ू थे वहीं दूसरी ओर तीन जे.सी.बी. और एक दर्जन ट्रैक्टर भी सफाई अभियान में लगे थे | मधेपुरा के अतिरिक्त सिंहेश्वर के पूर्व प्रमुख उपेंद्र प्रसाद यादव भी पांच ट्रैक्टर ईंट के टुकड़े दान स्वरूप लाये तो 5 ट्रैक्टर पैसे देकर- जिन्हें हॉस्पिटल गेट, बस स्टैंड आदि जल जमाव वाले स्थानों पर डाला गया |

यह भी जानिये कि दो दिन बाद संपूर्ण देश अपना 70वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने वाला है | अस्तु आज प्रातः 8:00 बजे भूपेन्द्र चौक से शहर सफाई अभियान को हरी झंडी दिखाकर विदा किया- आरक्षी अधीक्षक विकास कुमार, एसडीएम संजय कुमार निराला, समाजसेवी डॉ.मधेपुरी, शौकत अली, वुमन डिग्निटी की अध्यक्षा डॉ.शांति यादव, डॉ.नायडू-श्री चन्द्रशेखर आदि |

बता दें कि केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान के तर्ज पर राज्य सरकार भी “स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना” का ऐलान किया है जिसमें सूबे के 20 प्रारंभिक एवं 20 माध्यमिक विद्यालयों को निर्धारित 5 मानकों के आधार पर चुनकर पुरस्कृत किया जायगा | वे 5 मानक हैं- स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ स्कूल परिसर, स्वच्छ पोशाक एवं छात्रों की स्वच्छ आदतें |

काश ! मधेपुरा के चिकित्सकों डॉ. डी.के.सिंह, डॉ. एस.एन.यादव, वार्ड आयुक्तों ध्यानी यादव, रविंद्र कुमार यादव के साथ-साथ स्काउट गाइड के आयुक्त जय कृष्ण यादव, कृष्ण मंदिर के सचिव चंद्रशेखर एवं समाजसेवी शौकत अली सहित किसान-मजदूर, छात्र-नौजवान, व्यापारी-व्यवसायी आदि ह्रदय से चाह ले तो मधेपुरा भी प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के बाबत अपनी पहचान बनाने में सफल होगा और आने वाले दिनों में कभी न कभी पुरस्कृत भी होगा |

सम्बंधित खबरें