जिले के आलमनगर प्रखंड मुख्यालय के पीएचसी परिसर में निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार (10 अगस्त) को शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन विधायक व पूर्व विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, डायनेमिक डीएम मो.सोहैल एवं सीएस डॉ.गदाधर पांडेय ने किया |
यह भी जान लें कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चौबीसों घंटे मरीजों को 21 तरह की स्वास्थ सुविधाएं तब तक मिलती रहेंगी जब तक इन त्रि-मूर्तियों की चौकसी बनी रहेंगी और आंखें खुली रहेंगी | विकास पर पैनी नजर रखने वाले जिलाधिकारी मो.सोहैल के रहते हुए इस स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव सुविधा के अतिरिक्त पैथोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल सुविधाओं के साथ-साथ नि:शुल्क नास्ता-खाना तो मिलेगा ही मिलेगा, इसके अतिरिक्त चौबीसों घंटे आपातकालीन सुविधा के साथ-साथ मरीजों के लिए ओ.पी.डी व आई.पी.डी दवाओं की उपलब्धता भी रहेगी |
यह भी बता दें कि पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग स्नानागार व शौचालय की व्यवस्थाएं रहेंगी तथा विकलांग मरीजों के लिए व्हीलचेयर की | सभी प्रकार के प्रमाण-पत्रों यानि जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्रादि के साथ-साथ परिवार कल्याण व विकलांग प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे |
इस मौके पर सी.एस. की पूरी टीम, प्रखंड प्रमुख वर्षा कुमारी, जिप सदस्य रेखा देवी व समाजसेवी राजेश्वर राय के साथ-साथ थानाध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह व पीएचसी प्रभारी डॉ.बी.के.वर्मा और डॉ.एस.एन.यादव आदि अंत तक मौजूद रहे |