Menu

प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान- 2016 आयोजित

Prabhat Khabar Pratibha Samman Samaroh 2016 at BN Mandal University Auditorium Madhepura.

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में प्रभात खबर द्वारा शहर एवं गांव के स्कूली प्रतिभावान बच्चे-बच्चियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | समारोह का उद्घाटन कोसी प्रमंडल के आयुक्त के.जंगबहादुर (I.A.S.) ने दीप प्रज्वलित कर किया | इस अवसर पर मधेपुरा जिले के गण्यमान्यों सहित डायनेमिक डी.एम. एवं एस.पी. भी उपस्थित थे |

जिले के तेरहो प्रखंड के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को गण्यमान्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया |

इस अवसर पर स्कूली बच्चे-बच्चियों द्वारा गीत-संगीत के बेहतरीन कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई | गणमान्यों द्वारा बच्चों को सीख एवं संदेश भी दियें गये | डी.एम. मो.सोहैल ने कहा कि जिले के पदाधिकारीगण को एक-एक स्कूल गोद लेने का निर्देश दिया गया है |

लगभग 5 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में बच्चे-बच्चियों को जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी एवं अन्य गणमान्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया | सबों ने प्रभात-खबर की सराहना की और मंच संचालक मानवजी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह समाप्ति की घोषणा की |

सम्बंधित खबरें