Menu

कुलपति डॉ.विनोद कुमार के कार्यकाल में दीक्षांत समारोह का प्रथम आयोजन

VC Dr.Vinod Kumar, Governor of Bihar Ram Nath Kovind and Education Minister Bihar Ashok Choudhary at B.N.Mandal University Madhepura in convocation ceremony

भू.ना.मंडल वि.वि. मधेपुरा के 25 वें वर्ष के दरमियान विद्वान व प्रगतिशील कुलपति डॉ.विनोद कुमार के कार्यकाल में पहली बार विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन 29 जून 2016 को होने जा रहा है |

दीक्षांत समारोह क्या होता है उसे यूँ समझा जा सकता है- शिक्षा ग्रहण करने वाले समस्त शिक्षार्थी अपने अध्यवसाय, कठिन परिश्रम एवं प्रतिबद्धता के बल पर सफलता प्राप्त कर खास आनंद व खुशियाली महसूसते हुए एक विशेष दिन यानि दीक्षांत समारोह के दिन शीर्षस्थ विद्या उपासक व विद्वान के हाथों डिग्री प्राप्त करते हुए इस रूप में दीक्षा ग्रहण करेंगे-

“आप सभी डिग्रीधारी अब एक सक्रिय एवं कुशल कार्यबल के हिस्से के रूप में विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में प्रवेश करेंगे और राष्ट्र की तरक्की के लिए तकनीकी संसाधनों में योगदान करते रहेंगे…..!”

विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस प्रथम दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे माननीय कुलाधिपति सह महामहिम राज्यपाल, बिहार श्रीमन रामनाथ कोविंद तथा इस उत्कृष्ट अवसर पर विशिष्ट अतिथि होंगे बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ.अशोक चौधरी | प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों माननीयों के आगमन से संबंधित सहमति-पत्र विश्वविद्यालय कार्यालय को प्राप्त हो चुका है जिसकी जानकारी कुलसचिव ने मधेपुरा अबतक को दी |

बता दें कि प्रथम दीक्षांत समारोह की भव्यता को ऊंचाई देने के लिए माननीय कुलपति डॉ.विनोद कुमार, प्रति कुलपति डॉ.जे.पी.एन.झा एवं कुलसचिव कुमारेश प्रसाद सिंह की देख-रेख में कई समितियां तन्मयतापूर्वक काम कर रही हैं | प्रतिदिन समितियों की बैठक में कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए किए गए कार्यों की समीक्षायें की जाती हैं | विश्वविद्यालय स्थित अतिथि गृह को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है | खासकर महामहिम कुलाधिपति एवं माननीय शिक्षा मंत्री के लिए कमरा नं. 1 एवं 2 को विशेष रूप से संवारा जा रहा है |

यह भी जानना जरूरी है कि दीक्षांत समारोह स्थल विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम को बनाया गया है जिसमें 29 जून को सुबह 10:30 बजे प्रवेश के लिए आमंत्रण पत्र एवं कोई-न-कोई परिचय व पहचान-पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा | ऑडिटोरियम के अंदर बैग, ब्रीफकेस, कैमरा, मोबाइल फोन अथवा किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान व बच्चों को साथ लाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है |

माननीय कुलपति व शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा महामहिम कुलाधिपति के लिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तैयार कर लिए गए हैं | मुख्य रूप से महामहिम को हेलिपैड के पास गार्ड ऑफ ऑनर देकर विश्वविद्यालय परिसर ले आया जाएगा | दीक्षांत समारोह की समाप्ति के बाद महामहिम जिले के डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल एवं जाँवाज एस.पी. विकास कुमार की टीम की देख-रेख में जिला अतिथि गृह में कुछ देर विश्राम करेंगे- इच्छानुकूल अल्पाहार के बाद राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे |

सम्बंधित खबरें