एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट (ADRI) और सेंट्रल कैटेलाइजिंग चेंज (3C) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “बिहार में स्वास्थ्य एवं पोषण को प्राथमिकता” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने किया | उन्होंने बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए केवल सामाजिक कार्यकर्ताओं को ही नहीं बल्कि जनप्रतिनिधियों को भी एक साथ मिलकर काम करने का आह्वान विगत मंगलवार को पटना में किया |
विधानसभा अध्यक्ष श्री चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के विकास के केंद्र में स्वास्थ्य है | बेहतर स्वास्थ्य रखने वाला समाज ही आगे बढ़ता है | उन्होंने यह भी कहा कि व्यक्ति के स्वस्थ रहने से ही समाज, प्रदेश और देश में उत्पादकता एवं आर्थिक गतिविधियां तेजी से बढ़ती है | हर क्षेत्र में बेहतर आउटपुट प्राप्त होता है |
महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर सरकार द्वारा विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं का स्वस्थ रहना विशेष जरूरी है क्योंकि एक स्वस्थ पुरुष बेहतर वर्तमान दे सकता है जबकि एक स्वस्थ महिला देश का भविष्य सुधारती है और परिवार एवं समाज में खुशहाली लाती है | उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य के कंपोनेंट्स को बढ़ाया जाना चाहिए |
इस अवसर पर जहां आद्री के सचिव शैलाब गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि केरल के बाद बिहार देश का दूसरा राज्य होगा जहां आज सामाजिक मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है वहीँ 3C की कार्यपालक निदेशिका अपराजिता गोगोई ने विषय प्रवेश करते हुए कहा कि महिलाओं का शिक्षित होना अत्यंत जरुरी है, तभी वह स्वस्थ रह सकती है और उसका परिवार आगे बढ़ सकता है |
सेमिनार में बिहार जन स्वास्थ्य अभियान के संयोजक डॉ.शकील, आद्री के डॉ.पी.पी.घोष ने स्वास्थ्य को सड़क, बिजली और पानी की तरह अति महत्वपूर्ण मुद्दा बताया और यह भी कहा कि बिहार में स्वास्थ्य पर प्रतिव्यक्ति 211 रूपया खर्च होता है जबकि राष्ट्रीय औसत 400 रुपया है |
मौके पर विधान पार्षद अरुण सिन्हा एवं किरण घई, विधायक गीता कुमार एवं रंजू गीता सहित निवेदिता झा, तिलकराज गौरी, पुष्पराज, अजय कुमार आदि ने अपनी बातें रखीं और सबों ने कहा कि स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए उचित बजटीय प्रावधान होना चाहिए |