Menu

मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद की सुरक्षा में जुटा है पाक..!

Hafiz Saeed

पाकिस्तान की कथनी-करनी में फर्क एक बार फिर सामने आया है। अपने कूटनीतिक बयानों में वो चाहे लाख आतंक के खिलाफ होने की बात करे लेकिन वास्तव में वो आतंकियों को ना केवल पनाह देता है बल्कि उनकी ‘सुविधा’ और ‘सुरक्षा’ का ख्याल ऐसे रखता है जैसे कोई देश अपने विशिष्टतम नागरिक का रखा करता है। जी हाँ, अनैतिकता की सारी हदें पार करते हुए पाकिस्तान ने लश्कर ए तैयबा के सरगना हाफिज मोहम्मद सईद पर नकेल कसने की बजाय उसकी सुरक्षा बढ़ा दी है।

भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले हाफिज सईद को पाकिस्तान में सुरक्षा पहले भी हासिल थी लेकिन अब उसके सुरक्षा गार्डों की संख्या दोगुनी कर दी गई है और उसके घर से 300 मीटर दूर चार बैरीकेड लगाए गए हैं। लाहौर के जौहर टाउन के ई ब्लॉक स्थित उसके घर में अब 48 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं जो 16-16 की संख्या में तीन पालियों में काम करते हैं। सरकारी सुरक्षा के अतिरिक्त जमात उद दावा के हथियारबंद सदस्य भी सईद की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सईद से उसकी गतिविधियों को भी सीमित करने को कहा गया है। यही नहीं, सईद के साले अब्दुल रहमान मक्की की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

बता दें कि मुंबई हमले के मास्टर माइंड सईद ने हाल ही में भारत पर एटमी हमले की धमकी दी थी। स्वाभाविक तौर पर इसके बाद भारत में तीव्र प्रतिक्रिया होनी थी। पर ऐसी नापाक हरकत के बाद जिस कुख्यात आतंकी को रौंद देना चाहिए था उसे पाक ने अब पलकों पर बिठा लिया है। हथेली पर तो वो पहले से था ही।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और भारत समेत कई देशों के प्रतिबंध के बावजूद पाकिस्तान सईद पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2008 में जमात को आतंकी संगठन और सईद को मोस्ट वांटेड आतंकी घोषित किया था, अमेरिका ने उसके सिर पर दस लाख डॉलर का इनाम रखा है और भारत तो सईद को सौंपने की मांग करता ही रहा है। इसके बावजूद सईद ना केवल पाकिस्तान में खुलेआम सभाएं करता है बल्कि भारत और अमेरिका को धमकियां देने से भी बाज नहीं आता। काश, बारूद की ढेर पर बैठे पाक को कोई समझा पाए कि वह लगातार ‘आग’ से खेल रहा है, जबकि उसकी ‘विनाशलीला’ के लिए बस एक ‘चिंगारी’ ही काफी है।

मधेपुरा अबतक के लिए डॉ. ए. दीप

सम्बंधित खबरें