मधेपुरा कॉलेज परिवार द्वारा 10 अप्रैल को कॉलेज का 27वाँ स्थापना दिवस समारोह उत्सवी माहौल में मनाया गया | आरम्भ में तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपने इल्म व अभ्यास के प्रदर्शन से दर्शकों को इतना प्रभावित किया कि वि.वि. क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ.शैलेन्द्र कुमार ने प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार-डॉ.पूनम यादव सहित कार्यक्रम संचालक गौतम कुमार व अन्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की |
स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन मंडल वि.वि. के प्रति कुलपति डॉ.जे.पी.एन.झा, प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार, प्राचार्य डॉ.माधवेन्द्र झा, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, कुलानुशासक डॉ.बी.एन.विवेका, डॉ.पूनम व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया | कॉलेज परिवार द्वारा ‘अतिथि देवो भव:’ को चरितार्थ किया गया |
इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता डॉ.झा ने छात्रों एवं शिक्षकों के लिए विशेष निर्देश देते हुए कहा कि शैक्षणिक माहौल को बनाये रखना हमारी प्राथमिकता है | इसके लिए सबों को मिलकर काम करना होगा | प्रभारी कुलसचिव डॉ.शैलेन्द्र कुमार, कुलानुशासक डॉ.बी.एन.विवेका, पूर्व कुलानुशासक डॉ.शिवनारायण यादव, यू.वी.के.कॉलेज के प्राचार्य डॉ.माधवेन्द्र झा ने कॉलेज स्थापना से अबतक के विकास की गाथा सुना-सुनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया |
दिनभर के उत्सवी माहौल के अन्त में अविस्मरणीय साँस्कृतिक कार्यक्रमों में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन को चार चाँद लगाने वाले ख्याति प्राप्त गजल गायक संजीव, आगा खां सहित मनोज झा की पूरी टीम दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट में खो गयी… विलीन हो गई….. गुम हो गयी | थोड़ी देर के लिए सबकुछ ठहर सा गया…….लोगों की भूख भी मिट गई…….|
इस सम्पूर्ण उत्सवी माहौल को ऊँचाई प्रदान करने के लिए कॉलेज द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका- ‘रचनाश्री’ का विमोचन अतिथियों ने एक साथ मिलकर किया | स्थापना दिवस समारोह को जीवन्त करने वालों में डॉ.पूनम यादव, डॉ.भगवान मिश्रा, प्रो.मनोज भटनागर, डॉ.अभय कुमार, प्रो.मुस्ताक, रत्नाकर भारती, आरती झा, स्वाती, रानी सहित डॉ.सिद्धेश्वर कश्यप, डॉ.विनय कुमार चौधरी, प्रो.श्रीकान्त यादव, प्रो.रवि रंजन, अरविन्द कुमार, विजेंद्र मेहता आदि साधुवाद के पात्र हैं जो अन्त तक सतर्क रहे और मौजूद रहे |