Menu

अश्लीलता की होलिका जलाई गयी

Holika-Dahan,-Madhepura

स्थानीय भूपेन्द्र चौक पर होलिकोत्सव के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार की जिला इकाई के तत्वावधान में होलिका दहन को अश्लीलता निवारण दिवस के रूप में मनाया गया जिसकी अध्यक्षता पी.एस.कॉलेज मधेपुरा के प्रो.अजय कुमार ने की |

सम्पूर्ण कार्यक्रम में होलिका को अश्लीलता के प्रतीक के रूप में जलाने के साथ-साथ नयी पीढ़ी के प्रहलाद को बचाने पर जोर दिया ब्रह्मा कुमारी रंजू दीदी एवं शिक्षा प्रेमी डॉ.रामचन्द्र प्रसाद मंडल, डॉ.गोपाल यादव, पूर्व उपप्रमुख विनयवर्द्धन उर्फ़ खोखा बाबू आदि | मौके पर अश्लील पोस्टरों एवं चित्रों का वहिष्कार करने की अपील प्रो.राम सुन्दर साह, प्रो.जयप्रकाश यादव, ओम प्रकाश यादव, डॉ.नागेन्द्र गुप्ता आदि सुधि जनों ने की |

शिक्षक संघ के नेता प्रो.जयप्रकाश यादव ने कहा कि समाज में तेजी से बढ़ रही विकृति को समाप्त करने के लिए सम्मिलित रूप से हमें लोक संस्कृति एवं लोकचार को बढ़ावा देना होगा अन्यथा यह समाज कमजोर होता चला जाएगा |

गायत्री परिवार को समर्पित चेतन वर्मा ने विकासवाद के साथ अश्लीलतावाद के बाजार को तेजी से फैलता हुआ बताया जिसे उन्होंने सामजिक हिंसा का कारण माना तथा इसे दूर करने के लिए सोच में बदलाव लाने पर बल दिया |

अन्त तक संजय यादव, प्रो.अशोक कुमार पोद्दार, दमयंती देवी, रमेश चन्द्र भगत, दयानन्द यादव, शिवकुमार, किरणवाला, नीलम कुमारी, सरिता सिंह आदि उपस्थित रहे |

सम्बंधित खबरें