हर गिले-शिकवे को मिटाने का त्योहार है होली। ‘मत’ के और ‘मन’ के सारे भेद भुला कर कटु आलोचकों और धुर विरोधियों को भी गले लगाने का इससे बेहतर कोई दूसरा मौका नहीं। कल प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात को सच कर दिखाया। राहुल गांधी, अरविन्द केजरीवाल, शत्रुघ्न सिन्हा… ये वो नाम हैं जो हर दिन मोदी पर हमलावर होते हैं लेकिन कल इनके ‘तरकश’ से एक झटके में सारे ‘तीर’ निकाल लिए मोदी ने, सिवाय ‘शुक्रिया’ कहने के इन सबके पास कुछ बचा ही नहीं कल ।
जी हाँ, प्रधानमंत्री मोदी ने कल अनोखी ‘होली’ खेली और वो भी ट्वीटर पर। होली के दिन उन्होंने अपने निजी अकाउंट @NarendraModi से करीब 150 लोगों को फॉलो किया जिनमें ज्यादातर लोग उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वि हैं। जिन लोगों को प्रधानमंत्री ने फॉलो किया उनमें कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव दिग्विजय सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, वाईएसआर कांग्रेस चीफ जगन मोहन रेड्डी और पार्टी में रहकर भी मोदी की आलोचना से बाज ना आने वाले शत्रुघ्न सिन्हा शामिल हैं। इन 150 लोगों में उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, सीनियर कांग्रेस नेता अहमद पटेल और हमेशा चर्चा में रहने वाले पूर्व मंत्री शशि थरूर भी हैं।
अरविन्द केजरीवाल, जिन्होंने मोदी को वाराणसी तक जाकर चुनौती दी थी और हाल में अपने दफ्तर में सीबीआई की छापेमारी के बाद उन्हें ट्वीट कर ‘कायर पागल’ तक कह दिया था, कल मोदी द्वारा फॉलो किए जाने के बाद उन्हें भी अत्यन्त विनम्रता के साथ ट्वीट कर कहना पड़ा – “Sir, thank u for following me. Happy Holi. आज गिले शिकवे भूलने का दिन है। Hope better Centre-Delhi cooperation in future.”
बता दें कि ‘सत्याग्रह’ नाम की एक न्यूज़ वेबसाइट पर दो दिन पहले ही एक स्टोरी आई थी जिसमें कहा गया था कि मोदी मारपीट करने वालों, गांधी को देशद्रोही मानने वालों और महिलाओं को गालियां देने वालों को तो फॉलो करते हैं मगर विपक्ष के नेता को इस लायक नहीं समझते। मोदी ने उन अकाउंट्स को अनफॉलो तो नहीं किया लेकिन विपक्ष के कई नेताओं को फॉलो कर अपने आलोचकों को निरुत्तरित जरूर कर दिया।
वैसे प्रधानमंत्री का ‘होली अभियान’ बुधवार को ही शुरू हो गया था जब उनकी अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में छह फीसदी इजाफे, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत तीन साल में एक करोड़ पक्के घर बनाने और किसानों के लिए पोषण आधारित खाद सब्सिडी देने को मंजूरी दी गई थी। इन खुशखबरियों के बाद होली के दिन मोदी ने जो किया उसे ‘मास्टर स्ट्रोक’ ही कहा जाएगा।
‘मधेपुरा अबतक’ के लिए डॉ. ए. दीप