Menu

मधेपुरा में शुरू होगी महादलितों को साक्षर बनाने की मुहिम

Mahadalit Tola

मधेपुरा जिले का कोई महादलित अब निरक्षर नहीं रहेगा। जिले के सभी महादलितों तक शिक्षा की किरण पहुँचाई जाएगी। जिला प्रशासन तीन माह के अन्दर ऐसे महादलितों का चयन कर उन्हें साक्षर बनाएगा जो अब तक शिक्षा के मैलिक अधिकार से वंचित हैं। महादलित साक्षरता कार्यक्रम के तहत इस काम का शुभारम्भ दो अप्रैल से होगा।

मधेपुरा के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर जिलाधिकारी मो. सोहैल ने कहा कि यह कार्यक्रम ‘बिग पुश’ के साथ शुरू किया जाना है। ‘बिग पुश’ अर्थात जोरदार धक्के के लिए उन्होंने तालिमी मरकज से लेकर टोला सेवक, विकास मित्र आदि सभी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन के साथ सभी जी-जान से नहीं जुटेंगे तब तक जिले के सभी महादलित टोलों को शत प्रतिशत साक्षर बनाने का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता।

बता दें कि उपरोक्त कार्यक्रम का क्रियान्वयन जिला साक्षरता समिति, मधेपुरा द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार की जा रही है।

मधेपुरा जिला प्रशासन ने नि:संदेह एक बड़े कार्य का बीड़ा उठाया है जो मुश्किल तो है लेकिन नामुमकिन नहीं। जिलाधिकारी मो. सोहैल की कार्यशैली और उनके अब तक के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए इस पुनीत कार्य के सफलतापूर्वक और समय पर पूरा होने की उम्मीद मधेपुरावासियों को है। अभी-अभी उनकी देखरेख में मैट्रिक की परीक्षा जितने शांतिपूर्ण वातावरण में और कदाचारमुक्त तरीके से सम्पन्न हुई है उसे देखकर हमारी अपेक्षा को और बल मिलता है।

सम्बंधित खबरें