Menu

तीन दिवसीय सिंहेश्वर महोत्सव के माध्यम से बनेगी सिंहेश्वर की विश्वस्तरीय पहचान

Dynamic Personality of Madhepura Dr. Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri, Dynamic DM Md. Sohail, SP Vikas Kumar and others inaugurating Singheshwar Mahotsav 2016

श्री सिंहेश्वर महोत्सव- 2016 का उद्घाटन मंगलवार को सिंहेश्वर के पशुहाट परिसर में जिला पदाधिकारी मो.सोहैल, एस.पी. विकास कुमार, समाजसेवी डॉ.मधेपुरी, ए.डी.एम. अबरार अहमद कमर आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया |

बाबा सिंहेश्वरनाथ के जयघोष के साथ अतिथियों एवं श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए डी.एम. मो.सोहैल ने कहा कि यह आयोजन बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में होता है जिसमें केबिनेट की बैठक होने के कारण माननीय मंत्री द्वय श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव एवं प्रो.चंद्रशेखर नहीं आ सके हैं जिस कारण माननीय मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद का प्रतिनिधि बनकर उद्घाटन कर रहा हूँ |

डी.एम. मो.सोहैल द्वारा शिव-पार्वती के जयकारा लगाने के बाद श्रोता की धीमी आवाज पर समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने यही कहा –

होठ हैं सिले-सिले जुवान बंद-बंद है |
आपकी खामोशियाँ, हमें नहीं पसंद है ||

फिर तो इसके बाद से निरन्तर खूब तालियाँ बजी | स्थानीय कलाकार डॉ.बच्चन, डॉ.रविरंजन, रेखा यादव, रौशन कुमार, हेमा-शशि प्रभा, राजन बालन एवं नवांकुर बच्चियाँ भी राष्ट्रीय कलाकार सुनील मिश्रा की टीम से अपनी पहचान बनाने के इल्म हासिल करने में लगे रहे |

अतिथियों का स्वागत डी.डी.सी. मिथिलेश कुमार ने किया | मंच संचालन स्काउट गाइड के आयुक्त जयकृष्ण यादव ने किया | प्रमुख रूप से हरि टेकरीवाल, अशोक भगत, डॉ.दिवाकर सिंह, राजीव जोशी, नरेश पासवान, सिंहेश्वर के लोग एवं अन्य स्थानों के भी पुलिस पदाधिकारी आदि अन्त तक रहे | T-Series के सुनील मिश्रा भीड़ की तालियाँ बटोरने के लिए अपनी आवाज का जादू देर रात तक बिखेरते रहे |

सम्बंधित खबरें