Menu

दो बूंद जिंदगी की

Pulse Polio Abhiyan at Madhepura

जिले की गतिविधियों पर सम्यक नजर रखनेवाले डी.एम. मो.सोहैल ने बताया कि “दो बूंद जिंदगी की” समस्त भारतीय बचपन को खुशियाँ भरी जिंदगी दे रही है- जिसके लिए संयुक्त राष्ट्र ने 1988 में ही अभियान शुरू किया था |

उन्होंने कहा कि आगामी 21 फरवरी से 25 फरवरी तक के पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए अभ्यास मध्य विद्यालय मधेपुरा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.ललन कुमार लक्ष्मण द्वारा आंगनबाड़ी सेविका, आशा एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है | डॉ.लक्ष्मण ने बताया कि प्रशिक्षण के दरमियान सेविका करुणा कुमारी एवं आशा-प्रमिला-उषा, नीतू-रिंकू आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया |

 

सम्बंधित खबरें