Menu

एम्बुलेंस सेवा बंद होने से जिंदगी मौत को गले लगा रही है …

मधेपुरा सदर हस्पताल में 22 दिनों से एक एम्बुलेंस – 1099 और शव वाहन का संचालन बंद है क्योकि इसके संचालनकर्ता “ सम्मान फाउंडेशन ” द्वारा चालक और टक्निसिएन को 10 महीनो से वेतन नहीं दिया गया है | फलस्वरूप इस संस्था के एम्बुलेंस चालक व  टक्निसिएन हड़ताल पर चले गये हैं | इस बात की सुचना सी . एस डॉ. जे. पी. मंडल ने राज्य स्वस्थ्य विभाग को दे दी है | यह भी जानें की “ एम्बुलेंस –  108 “ विगत 120 दिनों से बंद है | इस बीच कई जिन्दिगियाँ मौत को गले लगा लीं हैं |

सम्बंधित खबरें