Menu

महादेव की नगरी सिंहेश्वर में सर्वधर्म महासम्मेलन का त्रिदिवसीय महाप्रवचन

Akhil Bhartiya Sarvdharm MahaSammelan, Singheshwar Madhepura

अखिल भारतीय सर्वधर्म महासम्मेलन का त्रिदिवसीय महाप्रवचन आगामी 26 से 28 फरवरी तक सिंहेश्वर स्थित मवेशी हाट मैंदान में होने जा रहा है | इस महासम्मेलन की तैयारी आरम्भ कर दी गई है |

महासम्मेलन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह भूपेन्द्र ना.मंडल विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र के वरीय प्राध्यापक डॉ.अनिल कुमार ने मधेपुरा अबतक को बताया कि यह महासम्मेलन महर्षि मेंहीं गुरुधाम के संस्थाप्रधान स्वामी विमलानंद महाराज की देख-रेख व निर्देशन में आयोजित होगी |

श्री कुमार ने कहा कि इस सर्वधर्म महासम्मेलन में देश के विभिन्न सम्प्रदायों के धर्मवक्ता, मौलवी, पादरी, दार्शनिक, सामाजिक चिन्तक, विचारक एवं विभिन्न विषयों के विद्वानों  का महासंगम होगा | उन्होंने कहा कि इस त्रिदिवसीय महासम्मेलन में विशेषकर धर्म के स्वरुप एवं अवधारणा पर चर्चाएँ होगी | समयानुसार प्रातः काल में भजन-कीर्तन, स्तुति-प्रार्थना आदि भी समायोजित किये जायेंगे |

सम्बंधित खबरें