Menu

भूमि अधिग्रहण बिल लटका तार पर

land-bill

भारत सरकार के भूमि अधिग्रहण के खिलाफ केवल मधेपुरा में ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण जिले के सभी प्रखंडों में जद (यू) कार्यकर्ताओं ने जमकर दिन भर धरना  कार्यक्रम को सफल करने में जिलाध्यक्ष सियाराम यादव के साथ- साथ डॉ० विजेन्द्र कुमार, महेन्द्र पटेल, नरेश पासवान, अशोक चौधरी, डॉ० नीरज सहित विधायक एवं अन्य अनुभवी नेताओं का भी सक्रिय समर्थन देखा गया जिनमें प्रमुख हैं- सियाशरण यादव, राज किशोर यादव, विधायक रमेश ऋषिदेव, पूर्व विधायक परमेश्वरी प्र० निराला, विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा, डॉ० भूपेन्द्र मधेपुरी, जय किशोर- प्रसन्न जी सहित पवन केडिया, जय प्रकाश सिंह, राजनिति चौधरी आदि I घैलाढ़ प्रखंड के दुर्गा उच्च वि० कला मंच पर प्रो० शंभु कुमार की अध्यक्षता में, ग्वालपाड़ा प्रखंड कार्यालय के सामने प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव की अध्यक्षता में, बिहारीगंज में प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र आजाद की अध्यक्षता में, आलम नगर में प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर राय की  अध्यक्षता में, पुरैनी प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एवं सिंहेश्वर प्रखंड में हरेन्द्र मंडल की अध्यक्षता में भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दी और प्राय: सबों ने यही कहा कि किसानो की  जमीन औने-पौने भाव में खीरदकर केन्द्र सरकार उघोगपतियो को देने की साजिश रच रही है | कुछ कार्यकर्ताओं ने तो इस बिल के विरूद्ध सी० एम० नीतीश कुमार एव राजद सुप्रीमो लालू यादव के आह्वान पर भूमि बचाओ आंदोलन चलाने की भी सलाह दे डाली, जबकि  पूर्व उप मुख्य मंत्री सुशील मोदी ने इसे नीतीश का नाटक कहा | सुशील मोदी ने उन्हें कहा कि विकास कार्यों यथा वि०वि० निर्माण, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, नए जिला निर्माण आदि के लिए जमीन अधिग्रहण करना तो राज्य सरकार का काम है, न कि केन्द्र सरकार का | उन्होंने कहा कि इस भूमि अधिग्रहण बिल में ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के लिए तो जमीन के बाजार मूल्य का चार गुणा राशि एव प्रभावित परिवारों को नौकरी देने का प्रावधान भी किया गया है तो इसका विरोध क्यों ? भू- अर्जन नहीं होने के कारण अभी भी बिहार में अनेक परियोजनाएं अधर में अटकी हुई हैं, जिससे विकास बाधित हो रहा है |

सम्बंधित खबरें