Menu

मधेपुरा के भू.ना.मंडल वि.वि. में बी.एड. के छूटे परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा 17 एवं 18 दिसम्बर को

Bhupendra Narayan Mandal University

फिलहाल भू.ना.मंडल वि.वि. में दर्जनों बी.एड.कॉलेज चल रहे हैं- मधेपुरा-सहरसा में 3-3 तथा शेष पूर्णिया, कटिहार आदि अन्य जगहों पर | बी.एड.परीक्षा 2015 की प्रैक्टिकल परीक्षा देने से जो परीक्षार्थी वंचित रह गये उनकी यानी छूटे हुए परीक्षार्थियों की पुनर्परीक्षा हेतु तिथियाँ घोषित कर दी गयी हैं |

मंडल वि.वि. के परीक्षा नियंत्रक डॉ.नवीन कुमार ने मधेपुरा अबतक को बताया कि तमाम बी.एड.कॉलेजों के 2015 की प्रैक्टिकल परीक्षा से वंचित रह गये परीक्षार्थियों की पुनर्परीक्षा हेतु वि.वि. में केवल एक केन्द्र पर दो दिनों के लिए परीक्षाएं आयोजित की गई हैं | वह केंद्र है- पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा तथा दो दिनों की तिथियाँ होंगी-17 एवं 18 दिसम्बर | परीक्षार्थीगण अपना परीक्षा प्रवेश पत्र साथ में अवश्य लायेंगे |

सम्बंधित खबरें