Menu

दीपावली में दो गिफ्ट देने के बाद दिया मोदी सरकार ने बिहार को छठ पर्व का एक और उपहार

P.M. Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बिहार के चुनावी नतीजों के तुरत बाद ही दीपावली के अवसर पर मधेपुरा को रेल विद्युत् इंजन कारखाना निर्माण हेतु 20 हजार करोड़ और छपरा के मढोरा को डीजल इंजन कारखाना निर्माण हेतु 15 हजार करोड़ का दो बम्पर गिफ्ट दिया ही था कि लगे हाथ छठ पर्व के तुरत बाद मुंगेर में गंगा नदी पर रेल-रोड पुल को अगले वर्ष के मध्य तक पूरा करने हेतु 2774 (दो हजार सात सौ चौहत्तर) करोड़ का एक पवित्र उपहार भी दे दिया है |

ध्यातव्य है कि छठ जैसे पवित्र पर्व के बाद यह पवित्र उपहार तब दिया गया है जबकि बिहार में महागठबंधन द्वारा निराश करने वाले विधानसभा के चुनावी नतीजों से भाजपा को रु-ब-रु होना पड़ा | बावजूद इसके नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा बिहार के विकास की प्रतिबद्धता में कोई कमी नजर नहीं आना निश्चय ही लोगों के दिल में जगह बनाने का एक नायाब प्रयास है | ऐसे प्रयास की प्रशंसा अवश्य होनी चाहिए |

मधेपुरा अबतक ने जब समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी से इस बाबत चर्चा की तो डॉ.मधेपुरी ने कहा कि सबसे अधिक प्रशंसा तो मोदी सरकार की तब होगी जब माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के “बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने वाले प्रयास” को केन्द्र सरकार द्वारा ऐन मौके पर स्वीकार कर ली जाय | डॉ.मधेपुरी ने मधेपुरा से प्रो.चन्द्रशेखर को मंत्री बनाये जाने पर उन्हें बधाई दी |

सम्बंधित खबरें