Menu

डॉ.मधेपुरी ने नेशनल टे.टे. खिलाड़ियों को ‘विजयी भव:’ का आशीर्वाद दिया  !!

Dr.Bhupendra Madhepuri , Santosh kumar Jha and Pradeep Kumar Shrivastav with National level Table Tennis Players at Madhepura .

बिहार राज्य सरकार में जहाँ पाँचवीं बार नीतीश कुमार का राजतिलक होने जा रहा है वहीँ कई बार नेशनल खेल चुके छह टे.टे. खिलाड़ी- रियांशी, पायल, मास्टर शिवम्, सहित हर्षवर्धन भदौरिया, विपुल राज एवं हिमांशु सर्राफ को राज्य का प्रतिनिधित्व करने हेतु (24 से 29 नवम्बर तक) हिमाचल प्रदेश, कोलकाता और मध्यप्रदेश के लिए जिला टेबुल टेनिस संघ के अद्यक्ष डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार झा, मुकेश कुमार सहित श्यामनंदन कुमार केशरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया |

National Level T.T. Players at Town Hall Madhepura .

आप यह भी जानिये कि इसी मधेपुरा की मिट्टी के लाल व समाजवादी चिन्तक भूपेन्द्र नारायण मंडल ने कभी अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी का राष्ट्रीय अद्यक्ष बनकर और बी.पी.मंडल साहब ने राष्ट्रस्तरीय ‘मंडल कमीशन’ का अद्यक्ष बनकर जिस तरह मधेपुरा का नाम पूरे देश में रोशन किया है उसी तरह निकट भविष्य में ही ये छह टी.टी.स्टार राष्ट्रीय स्तर के टी.टी.प्रतियोगिता में मधेपुरा के नाम को रोशन करने के साथ-साथ बिहार का परचम लहरायेंगे और तब माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सम्मानित किये जायेंगे |

खिलाड़ियों के मनोबल को हमेशा ऊँचा बनाये रखने के लिए सतत प्रयत्नशील तुलसी पब्लिक स्कूल के निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र साधुवाद के पात्र हैं |

सम्बंधित खबरें