Menu

मधेपुरा को दिया मोदी सरकार ने 20 हजार करोड़ का दीपावली उपहार……..!

P.M Narendra Modi and Lalu Prasad

लालू प्रसाद के रेल मंत्रित्व काल के दरमियान 2007 में ही रेल मंत्रालय द्वारा मधेपुरा में रेल विधुत इंजन कारखाना निर्माण हेतु श्रीपुर चकला गाँव के निकट तीन सौ एकड़ जमीन अधिग्रहण की गई लेकिन उनके रेल मंत्री से हटते ही कारखाना निर्माण की गति धीमी पड़ गई | विलम्ब का कारण रेलवे द्वारा राशि के अभाव का रोना ही सामने आता रहा |

बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने मधेपुरा और मढोरा को दिया दीपावली का बम्पर उपहार ! मधेपुरा को रेल विधुत इंजन कारखाना निर्माण हेतु 20 हजार करोड़ और मढोरा (छपरा) को डीजल इंजन कारखाना निर्माण हेतु 15 हजार करोड़ |

यह भी जानें कि मधेपुरा का रेल विधुत इंजन कारखाना बनाएगी फ़्रांस की ट्रांसपोर्ट कंपनी आल्सटाम और मढोरा का रेल डीजल इंजन कारखाना बनायेगा- जेनरल इलेक्ट्रिक कंपनी ऑफ अमेरिका |

फिलहाल इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ की अब तक की सर्वाधिक बड़ी सफलता मानी जा रही है |

सम्बंधित खबरें