यदि समाज में रहनेवाला हर एक सचेतन व्यक्ति अपने इर्द-गिर्द बसने या रहनेवाले किसी भी धर्म या सम्प्रदाय के कम-से-कम एक भी व्यक्ति को साक्षर करने या फिर सत्य एवं शुचिता के पथ से भटक रहे एक भी युवा को सुधारने में किसी भी रूप में अपना कुछ भी न्योछावर करता है या लोकहित में महज एक दीप जलाकर उसे अँधेरे से मुक्ति दिलाता है- तो उसकी चर्चा अवश्य होनी चाहिए |
ऐसे ही सचेतन व्यक्तियों में एक है- साहुगढ़ गाँव के सिहपुर टोले का भूतपूर्व सैनिक- दिलीप यादव | वही दिलीप जो बी.एस.एफ.का जवान बनकर कश्मीर से कन्याकुमारी और राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक सीमा-सुरक्षा के साथ-साथ नक्सलियों से टकराता रहा और बहादुरी का पुरस्कार पाता रहा |
सेवानिवृति के बाद वह सैनिक Madhepura के बी.पी.मंडल पथ (जयपालपट्टी चौक) पर जब विगत दीपावली के दिन “श्री राधा कृष्ण स्वीट्स कार्नर” का श्री गणेश करता है तो कुछ लोग उन्हें यह कहकर डराते हैं कि यहाँ की आवोहवा आपको ना तो टिकने देगा……ना जीने देगा | लेकिन वह सैनिक डरने के बजाय आवोहवा को बदलने की सोचने लगता है | और धीरे-धीरे वह हवा में यह मेसेज देने लगता है कि दुकान के वार्षिकोत्सव के दिन जयपालपट्टी चौक के इर्द-गिर्द रहने वाले शांत-सुशील….एवं व्यवहारकुशल युवा को पुरस्कृत किया जाएगा | इस आशय का अच्छा असर देखा गया |
और आज पुन: दीपावली के दिन इसी जयपालपट्टी चौक के एक युवा रौशन कुमार, जो फोटोस्टेट आदि ठीक-ठाक करता है और चलाता भी है, के कुशल व्यवहार एवं सहयोगी विचार को एक वर्ष से आंकते रहने के बाद वही सैनिक Madhepura के प्रखर समाजसेवी व साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी के हाथों रौशन कुमार को पुरस्कृत कराकर सर्वाधिक प्रसन्नता का अनुभव कर रहा है | इस सादे पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यरूप से सम्मिलित हुए हैं- जिला कांग्रेस आई. के अद्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रवीण कुमार उर्फ पारो जी, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, डॉ.कामेश्वर कुमार, प्रो.चन्द्रशेखर प्रसाद, फर्जी हास्य कवि डॉ.अरुण कुमार आदि |