Menu

मतदाता जागरूकता के लिए ‘हिन्दुस्तान’ ने निकाला ‘केंडल मार्च’

Dr. Bhupendra Madhepura, Dr. Arun Kumar Mandal, Dr. Mithilesh Kumar and others at Candil March for voting awareness at Madhepura

पाँचवें और अंतिम चरण में मिथिलांचल, कोसी अंचल और सीमांचल के कुल 57 विधान सभाओं के लिए 5 नवम्बर को प्रातः 7 से शाम 5 तक मतदान करेंगे मतदातागण |

अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी-शायना नेहवाल…. द्वारा प्रचार तो दूसरी तरफ एवरेस्ट विजेता पदमश्री संतोष यादव…. मतदाता जागरूकता के लिए गाँव-गाँव जाती रही है | तभी तो आज पुरुषों से अधिक जागरूक होकर महिलाएँ मतदान में भाग लेने लगी हैं |

Celebrities spreading awareness for 100% voting in 5th Phase Poll.

उसी कड़ी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अंतिम दौर में स्थानीय हिन्दुस्तान दैनिक समाचार की ओर से ‘केंडल मार्च’ का आयोजन तब किया गया जब मंगलवार की शाम में चुनावी शोर थम गया | हिन्दुस्तान के बैनर तले कर्पूरी चौक से सुभाष चौक तक समाजसेवी-साहित्यकार डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी, डॉ. शांति यादव, आई.एम.ए. के पूर्व एवं वर्तमान अध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार मंडल एवं डॉ.मिथिलेश कुमार, सीनेट सदस्य डॉ. नरेश कुमार, अधिवक्ता अजय सहाय वर्मा, डेंटल सर्जन डॉ.निशांत नीरव, समिधा ग्रुप के संदीप सहित प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार, अमरेन्द्र कुमार सिन्हा आदि अगणित सचेतन लोग मौजूद देखे गये |

हिन्दुस्तान व्यूरो चीफ अमिताभ, मनीष सहाय वर्मा, संवाददाता सुभाष सुमन, देवेन्द्र कुमार, संजय परमार, बंटी सिंह, विभाकर सिंह, दिलखुश, तूरबसु के साथ-साथ सुशील, कुंदन, राहुल-अनिल-पंकज, रविशंकर-कन्हैयाजी एवं ललन कुमार आदि इस लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए ‘हिन्दुस्तान केंडल मार्च’ में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया |

सम्बंधित खबरें