Menu

जिले के गम्हरिया प्रखंड में कबड्डी द्वारा मतदाता जागरूकता

Kabaddi match at Gamhariya, Madhepura .

मधेपुरा के गम्हरिया प्रखंड में मधेपुरा जिलापदाधिकारी मो.सोहैल के निदेशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कबड्डी के माध्यम से पारसमणि उच्चविद्यालय बभनी में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार द्वारा किया गया | खिलाड़ियों से परिचय करने से लेकर पारितोषिक वितरण तक सचिव अरुण कुमार ने खिलाड़ियों एवं उपस्थित ग्रामीण दर्शकों से अपील किया कि वे मतदान के दिन (5 नबम्बर) अपने एवं पड़ोसियों के घर के सभी वृद्धजनों को मतदान केंद्र तक ले जाने में सहयोग करेंगे ताकि मतदान प्रतिशत में इस चुनाव में काफी वृद्धि हो पाये|

Secretary Kabaddi Sangh Arun Kumar meeting with Players .

खेल के दरमियान निर्णायकों की भूमिका बखूबी निभाने वालों में प्रमुख रहे प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, अविनाश कुमार, हरिश्चन्द्र मंडल, आनन्द, रीतेश, रुपेश एवं मो.मोईन | सहयोग मिला प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सहित शिक्षकगण दिनेश कर्ण, रुपेश कुमार एवं अन्य का |

सचिव ने मधेपुरा अबतक को बताया कि बालक वर्ग के फाइनल में पारसमणि उच्च विद्यालय 36 अंक प्राप्त कर विजेता और 33 अंकों के साथ मध्य विद्यालय बभनी उपविजेता बना | बालिका वर्ग में 45 अंक प्राप्त कर पारसमणि उच्चविद्यालय बभनी जहाँ विजेता बना वहीं मध्य विद्यालय बभनी 44 अंक प्राप्त कर उपविजेता | अन्त में उपस्थित दर्शकों को यह कहते हुए कि वोट आपका हथियार है, अधिकार है | वोट करें | बिना किसी दवाब एवं प्रलोभन के वोट अवश्य करें !!

सम्बंधित खबरें