Menu

डॉ.केएस ओझा का यूं चला जाना शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति- डॉ.मधेपुरी

बीएन मंडल विश्वविद्यालय के पांच अंगीभूत महाविद्यालयों में प्राचार्य के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़कर सेवानिवृत्त हुए रसायन शास्त्र के ख्याति प्राप्त प्रतिष्ठित विद्वान व लोकप्रिय प्रोफेसर डॉ.कृपा शंकर ओझा  (डॉ.केएस ओझा के नाम से सुविख्यात) के आकस्मिक निधन से कोसी अंचल के शिक्षाविदों की भारी क्षति हुई है। वे अत्यंत मिलनसार, विवेकी एवं ईर्ष्या-द्वेष से ऊपर उठकर सदैव संस्था के हित में सोचा करते थे। उनका यूँ चला जाना छात्र, शिक्षक और शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

मैं उस दिन से उनका मुरीद हो गया जब यह जाना कि वे भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय, बालमुकुंद नगर, साहूगढ़, मधेपुरा के ऑफिस में ही परीक्षा के दरमियान रात में रह जाया करते थे, क्योंकि अपने स्थायी निवास सहरसा से आने में विलंब होने पर परीक्षा में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो पाए ! उनका सामाजिक व शैक्षिक कार्यों से विशेष अनुराग रहता था। जब मैं बीएनएमयू के पूर्व कुलपति स्मृतिशेष डॉ.महावीर प्रसाद यादव के सुपुत्र डॉ.अरुण कुमार, सिनेटर डॉ.नरेश कुमार के साथ महाविद्यालय परिसर में डॉ.महावीर प्रातिभ पीठ का उनके परिजनों द्वारा निर्माण कराने हेतु 2021 में उनसे भूमि चिन्हित कराने हेतु गया था तो उनका सहज सहयोग व सदप्रयास सराहनीय ही नहीं बल्कि सर्वाधिक प्रशंसनीय भी रहा था। वे मृदुल स्वभाव एवं सुलझे सोच के एक नेक दिल इंसान थे। वे छात्रों से लेकर विश्वविद्यालय पदाधिकारियों के बीच अंत तक लोकप्रिय बने रहे। मुझे कई अवसर पर उनके साथ मंच साझा करने का भी मौका मिला था। वे हमेशा औरों का सर्वाधिक ख्याल रखते थे। मैं व्यक्तिगत रूप से उनके निधन से आहत हूं। वे मेरे स्मरण व संस्मरण में हमेशा जीवित रहेंगे। उनके निधन पर इस महाविद्यालय के सेवानिवृत्त पूर्व प्राचार्य एवं पूर्व प्रतिकुलपति डॉ. केके मंडल, सेवानिवृत्त पूर्व प्राचार्य  प्रो.श्यामल किशोर यादव, बीएनएमयू के रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) नरेश कुमार, सेवानिवृत्त जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) अरुण कुमार एवं पूर्व प्राचार्य डॉ.पीएन पीयूष एवं डॉ.शेफालिका शेखर आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

 

 

सम्बंधित खबरें