अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन भूपेंद्र स्मृति कला भवन मधेपुरा में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलापदाधिकारी तरनजोत सिंह (भाप्रसे) एवं आरक्षित अधीक्षक संदीप सिंह (आईपीएस), समाजसेवी-शिक्षाविद् डॉ.भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, डीडीसी अवधेश कुमार आनंद, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद शौकत अली आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने कहा कि नारी जगत जननी है, ऊर्जा का भंडार है और आज के दिनों मे चांद पर जाने की हिम्मत रखती है।
स्थानीय कला भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि नारी तब भी भारी थी और अब भी भारी है। उन्होंने कहा कि आरंभ में जब पुरुष को विद्या, धन और शक्ति की आवश्यकता होती थी तो वह सरस्वती, लक्ष्मी और दुर्गा की पूजा-अर्चना व वंदना किया करते थे। और आज भी नारी उतनी ही सशक्त है कि भारत को पूरे विश्व में प्रथम स्थान दिलाई है, क्योंकि भारत में हवाई जहाज उड़ाने वाली महिला पायलटों की संख्या 1200 से अधिक है जो विश्व के किसी भी देश में नहीं है। साथ ही अन्य पदाधिकारी ने भी नारी की जागरूकता के संबंध में अपना वक्तव्य दिया।