Menu

रिटायर्ड शिक्षक संघ ने एलएन गोप को दी श्रद्धांजलि

डॉ.लक्ष्मी नारायण गोप भौतिकी के यशस्वी प्रोफेसर और भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में वर्षों विज्ञान के इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेजेज रहकर लोकप्रियता हासिल की। डॉ.गोप ने बीएसएस कॉलेज सुपौल में 36 वर्षों तक अपनी सेवा से छात्र और प्रशासन को संतुष्टि प्रदान की तथा अपने व्यवहार से सबों के दिल में जगह बना ली। दिनांक 31 जनवरी 2024 की देर रात पटना में हृदय गति रुकने के कारण 82 वर्ष की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई। उन्हें दो पुत्र संजय कुमार एवं अजय कुमार, दोनों सेंट्रल स्कूल में प्राचार्य व वरिष्ठ व्याख्याता हैं। उन्हें तीन पुत्रियां हैं। नाती-पोते से भरा पूरा परिवार छोड़कर उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

उनके निकटतम भौतिकी के प्रोफेसर एवं समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी की अध्यक्षता में बीएनएमयू के सेवानिवृत शिक्षक संघ के महासचिव डॉ.परमानंद यादव, डॉ.सुरेश प्रसाद यादव, प्रो.सचिंद्र, डॉ.पीएन पीयूष, डॉ.उदय कृष्ण, डॉ.अरुण कुमार आदि अन्य शिक्षकों ने उनकी कार्यशैली और लोगों से संबंध बनाने की कला का वर्णन किया और कहा कि उनके जाने से शिक्षा जगत को भारी क्षति हुई है। अंत में सबों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

सम्बंधित खबरें