Menu

मधेपुरा विधान सभा के लिए नामांकन ने पकड़ी रफ्तार

पाँचवें चरण के नोटिफिकेशन के पाँचवें और नवरात्रि के प्रथम दिन यानि 13 अक्टूबर से मधेपुरा विधान सभा (क्षेत्र सं. 73) के लिए नामांकन कार्य में रफ्तार आई है। इस दिन महादलित व दलित परिवार के दो प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इनमें एक हैं पूर्व मंत्री नवल किशोर भारती के पुत्र ओम प्रकाश भारती जिन्होंने मानववादी जनता पार्टी से नामांकन का पर्चा भरा है और दूसरे प्रत्याशी हैं कपिलदेव पासवान जिन्होंने बहुजन समाज पार्टी से नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। ये दोनों ही इंटर पास हैं। बड़े-से-बड़े दलित नेता भी जहाँ ‘सुरक्षित’ क्षेत्र की तलाश में दूरियां नापते कहीं से कहीं चले जाते हैं, वहाँ इन दोनों का ‘सामान्य’ क्षेत्र से किस्मत आजमाना सचमुच बड़ी बात है। इन दोनों ने शायद “मंगल मुखी सदा सुखी” सोच कर नामांकन के लिए मंगलवार का दिन चुना। अब ये कितने ‘सुखी’ हो पाएंगे ये तो 8 नवंबर यानि मतगणना के दिन ही पता चल पाएगा।

नवरात्रि के दूसरे दिन यानि 14 अक्टूबर, बुधवार को उन दो प्रत्याशियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए जिनके बीच इस चर्चित सीट के लिए सीधा मुकाबला तय माना जा रहा है। ये दोनों हैं मधेपुरा के निवर्तमान विधायक और महागठबंधन के उम्मीदवार प्रो. चन्द्रशेखर तथा नगर परिषद् के निवर्तमान मुख्य पार्षद् और एनडीए प्रत्याशी डॉ. विजय कुमार विमल। अपने नामांकन से ‘असर’ पैदा करने में इन दोनों ने कोई ‘कसर’ नहीं छोड़ी लेकिन जनता के दरबार में किसकी फरियाद सुनी जाती है और बुधवार किसके लिए जीत का द्वार खोलता है, ये देखने की बात होगी।

निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला से मधेपुरा अबतक को मिली जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर को इन दोनों के अलावे एक निर्दलीय ज्योति मंडल एवं चार अन्य प्रत्याशी जो कि अमान्यताप्राप्त दलों से ताल्लुक रखते हैं, ने भी नामांकन के पर्चे भरे हैं। इनके नाम हैं – मो. ताहिर, दिनेश यादव उर्फ फौजी, कमल कुमार एवं विजेन्द्र यादव।

बता दें कि पाँचवें चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। स्क्रूटनी के लिए 16 अक्टूबर का दिन निश्चित है तथा 19 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। मतदान 5 नवंबर को होना है।

मधेपुरा अबतक के लिए डॉ. ए. दीप

सम्बंधित खबरें