आज सवेरे 9:00 बजे प्रातः समाहरणालय परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर डीडीसी नितिन कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी, एडीएम अरुण कुमार सिंह, एसडीएम धीरज कुमार सिंह, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, जप उपाध्यक्ष रघुनंदन दास सहित अन्य पदाधिकारी व समाहरणालय कर्मियों ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि की। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्काउट एंड गाइड के आयुक्त जय कृष्ण प्रसाद यादव द्वारा किया गया। गांधी जी के प्रिय भजनों के गायकों में मुख्य रूप से मौजूद प्रो.रीता कुमारी, प्रो.अरुण कुमार बच्चन, शशि प्रभा जायसवाल एवं मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म के प्रार्थना के गायक भी मौजूद थे।
अंत में डीडीसी नितिन कुमार सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी, उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, समाजसेवी डॉ. मधेपुरी आदि ने विभिन्न प्रखंडों के साफ-सफाई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला-पुरुष कर्मियों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र दिया।
तत्पश्चात जिला परिषद डाक बंगला स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अध्यक्षा मंजू देवी, डीडीसी सह सचिव नितिन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि की। अंत में डॉ.मधेपुरी ने अध्यक्ष एवं सचिव से गांधी परिसर में जय जवान जय किसान के उद्घोषक प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं शहीद चुल्हाय यादव की प्रतिमा लगाने की चर्चा की तो डीडीसी साहब ने कहा कि आवेदन दीजिए। सरकार से सहमति प्राप्त होने के बाद प्रतिमा लगाने की प्रक्रिया आरंभ होगी।
सम्बंधित खबरें
- मधेपुरा डाक बंगला परिसर में जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती मंजू…