Menu

नीतीश कैबिनेट द्वारा आईजीआईएमएस में मुफ्त इलाज के फैसले पर मधेपुरा वासियों ने दी बधाई

इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस पटना में अब मरीजों के सभी प्रकार के इलाज निशुल्क होंगे। सभी प्रकार की जांच फ्री, दवा फ्री यहां तक कि सुपर स्पेशलिटी ऑपरेशन जिसमें किडनी ट्रांसप्लांट, हार्ट ट्रांसप्लांट आदि आता है, वह भी फ्री। इतनी फ्री सुविधाओं के बावजूद मरीज को केवल रजिस्ट्रेशन चार्ज ही लगेगा और यदि मरीज सुपर डीलक्स वार्ड में रहना चाहेंगे तो उन्हें सिर्फ बेड चार्ज लगेगा। जनहित में दिए गए इन सुविधाओं के लिए नीतीश सरकार को सालाना 60 करोड़ रुपये वहन करने होंगे।

जनहित के ऐसे कार्य के लिए मधेपुरा के शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों, व्यापारियों आदि ने कोटि-कोटि साधुवाद अर्पित किया है। समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी एवं सीए मनीष सर्राफ ने ऐसे पावन कृत्य के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उनके कैबिनेट सदस्यों सहित मधेपुरा की माटी के लाल आईजीआईएमएस के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट व उपनिदेशक डॉ.मनीष मंडल के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है।

सम्बंधित खबरें