Menu

नहीं रहे लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज के संस्थापक डॉ.पी.के. सिंह

लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सहरसा के संस्थापक डॉ.पी.के. सिंह के निधन का समाचार सुनते ही चारो ओर शोक की लहर दौड़ गई। समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने यह दुखद समाचार सुनते ही कहा कि स्मृति शेष डॉ.पी.के. सिंह और उनकी धर्मपत्नी डॉ.कल्याणी सिंह ये दोनों वो नाम हैं जो कोसी के नर-नारियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के रूप में सदैव सेवारत रहेंगे।

डॉ मधेपुरी ने कहा कि जो औरों के लिए जीने लगता, वह कभी नहीं मरता। डॉ.पी.के. सिंह का पार्थिव शरीर भले ही पंचतत्व में विलीन हो जाएगा, परंतु कोसी के लोग एवं उनके द्वारा स्थापित लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज परिवार उन्हें सदैव याद रखेगा।

डॉ.पी.के. सिंह किडनी की बीमारी के कारण कुछ दिनों से परेशान थे। उन्होंने आज इसी कॉलेज में 10:00 बजे पूर्वाह्न अपने परिजनों सहित प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार यादव के सामने अंतिम सांस ली। प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार यादव से उन्होंने अंतिम सांस लेते समय यही कहा- अब आप ही पर कॉलेज को छोड़कर जा रहा हूं…….।

 

सम्बंधित खबरें