Menu

अंबेदकर के विचार आज सबकी जरूरत है

जन नायक कर्पूरी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) भूपेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में अंबेदकर की 133वीं जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम उनकी तस्वीर पर अतिथियों एवं बाद में छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्पांजलि की गई।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा (आईएएस), डीडीसी नितिन कुमार सिंह (आईएएस), समाजसेवी-साहित्यकार प्रो.(डॉ.) भूपेन्द्र मधेपुरी, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) भूपेन्द्र प्रसाद आदि ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उद्घाटनकर्ता डीएम मीणा ने अपने संक्षिप्त संबोधन में अंबेदकर के बारे में कई अमूल्य तथ्यों को रखते हुए कहा कि आप उनकी लिखी हुई पुस्तकों को पढ़ने की आदत डालिए, तभी आप उन्हें संपूर्णता के साथ जान पाएंगे। डीडीसी नितिन कुमार सिंह ने कहा कि उनका जीवन हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा। प्राचार्य डॉ.प्रसाद ने अंबेदकर के जीवन वृत्त की विस्तृत चर्चा करते हुए यही कहा कि महिलाओं के उत्थान में डॉ.अंबेदकर की भूमिका नींव की ईंट साबित हो रही है।

अंत में समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने विस्तार से डॉ.अंबेदकर के बारे में बताते हुए कहा कि आज अंबेदकर सबकी जरूरत है, परंतु बचपन से लेकर मृत्यु के बाद तक उन्हें जितना अपमान सहना पड़ा उसका सौवां हिस्सा भी हमें अपमानित किया जाये तो हम शहर छोड़कर भागने लगेंगे। मौके पर अधीक्षक डॉ.मालती कुमारी, डॉ.वीरेंद्र कुमार (मेडिसिन), मणिकांत आदि ने विचार व्यक्त किया। मेडिको छात्रा शुभलक्ष्मी एवं छात्र दिव्यांशु राज ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

सम्बंधित खबरें