Menu

मधेपुरा में डॉ.संजीव को एकतरफा वोट मिला- डॉ.मधेपुरी

आज शुक्रवार को मधेपुरा प्रखंड में उच्च विद्यालय, इंटर एवं डिग्री महाविद्यालय सहित बीएन मंडल विश्वविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षकों ने कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद हेतु पूर्व से क्रियाशील व कर्मयोगी शिक्षक प्रतिनिधि डॉ.संजीव कुमार सिंह को एकतरफा वोट किया। ये बातें समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने सुबह से शाम तक मतदाताओं की भीड़ एवं उत्साह को देखने के बाद कही।

डॉ.मधेपुरी ने कहा कि मधेपुरा में कुल मतदाताओं की संख्या 728 थी जिसमें 550 मत डाले गए। सारे के सारे वोट यूपीए समर्थित यूनाइटेड उम्मीदवार डॉ.संजीव कुमार सिंह के पक्ष में ही गया माना जा सकता है।

मधेपुरा प्रखंड के अलावे 2:00 बजे अपराह्न तक घैलाढ़- 118, सिंहेश्वर- 80, गम्हरिया- 60, मुरलीगंज-110, कुमारखंड- 60, शंकरपुर- 24, ग्वालपाड़ा- 28, बिहारीगंज- 98, उदाकिशुनगंज- 81, पुरैनी- 53, आलमनगर- 34, चौसा- 54 वोट पड़े थे। जिसमें सर्वाधिक वोट संजीव को मिला।

डॉ.मधेपुरी सहित मधेपुरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार, सीएम साइंस के डॉ.अरुण कुमार, एसएनपीएम लॉ कॉलेज के प्राचार्य सत्यजीत यादव, पीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार, पूर्व सिंडिकेट सदस्य परमानंद यादव, पूर्व स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार, राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, नेता प्रमोद प्रभाकर, जेपी सेनानी इंद्रनारायण प्रधान, पूर्व प्राचार्य डॉ.पीएन पीयूष, नेता तेज नारायण यादव, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज भटनागर, पूर्व प्राचार्य वीरेंद्र प्रसाद यादव, बीएनएमवी के प्राचार्य डॉ.अरविंद कुमार, ललन कुमार, रमण सिंह, डॉ.सुरेश भूषण  अनिल कुमार चौहान, मुखिया परमेश्वरी प्रसाद यादव, अमलेश कुमार आदि ने मतदाताओं का उत्साहवर्धन किया। कुछ लोगों के द्वारा तो वोटर को वोट गिराने हेतु अधिकार व कर्तव्य की बातें फोन पर ही करते हुए सुना जा सकता था।

 

सम्बंधित खबरें