Menu

बोले डॉ.मधेपुरी कि भूपेन्द्र प्रतिमा मंडप तीन फीट ऊपर उठाया जाएगा

भूपेन्द्र चौक के इर्द-गिर्द एनएच-106 को इतनी ऊपर उठाई गई कि भूपेन्द्र प्रतिमा मंडप डूब गया। पूर्व में प्रतिमा मंडप के दोनों ओर सड़क थी, परंतु इस बार प्रतिमा मंडप से उत्तर ही एनएच-106 का रोड बना दिया गया। डॉ.मधेपुरी ने डीएम श्याम बिहारी मीणा और एसडीएम नीरज कुमार को “थैंक्यू” बोले कि उन्हीं दोनों के प्रयास से प्रतिमा मंडप के दोनों ओर सड़क बन सकी।

प्रतिमा मंडप को बेहतरीन स्वरूप देने के लिए समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी द्वारा समाजवादी चिंतक भूपेन्द्र नारायण मंडल के प्रतिमा मंडप को तीन फीट ऊपर उठाने की तैयारी है। मिस्त्री चंदन कुमार की टीम को प्रतिमा स्थल पर समझाते हुए डॉ.मधेपुरी।

सम्बंधित खबरें