Menu

मधेपुरा संगीत प्रेमियों की धरती है- विनोद राठौर

महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय राजकीय सिंहेश्वर महोत्सव का समापन खुशनुमा माहौल में हुआ। स्थानीय कला शिल्पी- लक्षिता, इप्टा, नवाचार, साना व सृर्जन दर्पण ग्रुप के अतिरिक्त मासूम नव्या के नृत्य एवं रेखा-रोशन-पुष्पलता के लोकगीतों के साथ-साथ मुंबई से आए चांदनी मुखर्जी और बॉलीवुड गायक विनोद राठौर ने दर्शकों को बांधे रखा। देर रात तक श्रोतागण झूमते रहे।

विनोद राठौर ने नायक नहीं खलनायक हूं मैं से लेकर जय-जय शिव शंकर कांटा लगे ना कंकर… तक लगभग एक दर्जन गीत गाकर माहौल को याराना बना दिया। पूरा पंडाल झूमने लगा। अंत में विनोद राठौर एवं चांदनी मुखर्जी की आवाज में चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना कभी अलविदा ना कहना… सुनकर उद्घाटन से लेकर समापन तक मौजूद रहने वाले सिंहेश्वर के युुवा विधायक चंद्रहास चौपाल सहित पूर्व मंत्री डॉ. रमेश ऋषिदेव, एसपी राजेश कुमार एसडीएम नीरज कुमार, डीएसपी अजय नारायण यादव, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, मो.शौकत अली, एंकर पृथ्वीराज यदुवंशी, शशि प्रभा जायसवाल, शैलेश कुमार आदि ने विनोद राठौर-चांदनी मुखर्जी सहित सभी स्थानीय कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीसीएलआर सुजीत कुमार, डीपीआरओ मनोहर साहू, एनडीसी संजीव कुमार तिवारी एवं जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे।

 

सम्बंधित खबरें