Menu

पीसी एण्ड पीएनडीटी के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई संपन्न

मधेपुरा जिला के पीसी एंड पीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक सिविल सर्जन कार्यालय में दिनांक 1 मार्च, 2023 को अपराह्न 3:00 बजे सीएस डॉ.मिथिलेश ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस समिति के 10 सदस्यों में 6 चिकित्सक हैं और शेष चार में से एक सदस्य मधेपुरा व्यवहार न्यायालय के जीपी मोहम्मद अब्दुल कलाम, एक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं दो सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर डॉ.भूपेद्र नारायण यादव मधेपुरी एवं श्रीमती उर्मिला कुमारी हैं।

बैठक में अध्यक्ष डॉ.मिथिलेश ठाकुर के अतिरिक्त डॉ.धीरेंद्र कुमार यादव (अध्यक्ष, आइएमए), डॉ.सच्चिदानंद यादव, जिला स्वास्थ्य समिति के प्रबंधक डॉ.ए.सलाम, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.मधेपुरी एवं जीपी अब्दुल कलाम आदि मौजूद थे। सिविल सर्जन ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि अल्ट्रासाउंड रजिस्ट्रेशन की सभी संचिकाओं का निष्पादन हो चुका है। कोई संचिका लंबित नहीं है। अंत में सर्वसम्मति से सरकार द्वारा भेजे गए नियमों एवं परिनियमों की प्रतियां जिले के सभी संचालित अल्ट्रासाउंड के कर्मियों को उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया।

सम्बंधित खबरें