Menu

मधेपुरा डाक बंगला परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शहीद चुल्हाय की शहादत को याद किया गया

मधेपुरा डाक बंगला परिसर में जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती मंजू देवी, उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, कार्यपालक पदाधिकारी सह एडीएम रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह सहित शहर के गन्यमान्यों समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, शौकत अली, प्रो.सचिंद्र महतो, डॉ.सुरेश भूषण, नप अध्यक्षा कविता साहा, विनीता भारती, तुरबसु, राहुल यादव आदि ने 30 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे दोनों शहीदों पूज्य बापू की प्रतिमा एवं शहीद चुल्हाय यादव के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि की। दो मिनट का मौन भी रखा गया। डॉ.मधेपुरी व अन्य ने उद्गार व्यक्त किया तथा एडीएम रविंद्र नाथ ने कहा कि इनके बारे में विस्तार से चर्चा करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया जाना चाहिए।

सम्बंधित खबरें