Menu

मधेपुरा में प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 55वीं पुण्यतिथि मनी

मधेपुरा के सुख शांति भवन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रंजू दीदी की अध्यक्षता में प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 55वीं पुण्यतिथि श्रद्धालुओं के बीच “विश्व शांति दिवस” के रूप में मनाई गई। रंजू दीदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज विश्व के 140 देशों के 8 हजार सेवा केंद्रों पर ब्रह्मा बाबा का झंडा फहर रहा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, विशिष्ट अतिथि पूर्व उप मुख्य नगर पार्षद रामकृष्ण प्रसाद यादव सहित सभी मौजूद श्रद्धालुओं द्वारा ब्रह्मा बाबा टावर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर आरंभ में डॉ.मधेपुरी द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

जहां ब्रह्माकुमारी रंजू दीदी ने मातृ शक्ति को जागृत करते हुए ब्रह्मा बाबा के संदेशों से श्रद्धालुओं को सराबोर किया, वहीं मुख्य अतिथि डॉ.मधेपुरी ने ‘यदा यदा ही धर्मस्य…..’  से आरंभ करते हुए साढ़े सात हजार वर्षों के आध्यात्मिक इतिहास की विस्तार से चर्चा की और एक कहानी कह कर समाप्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि आत्मा को विकसित करने एवं शक्तिशाली बनाने का उपाय राज योग एवं ध्यान के अभ्यास में है। मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष राम कृष्ण प्रसाद यादव, पूर्व प्रमुख विनय बर्धन ऊर्फ खोखा यादव व अन्य श्रद्धालुओं ने ब्रह्मा बाबा के प्रति उद्गार व्यक्त किया। अंत में अध्यक्ष के द्वारा नववर्ष की शुभकामना के साथ सबों को कैलेंडर बांटा गया और सभी श्रद्धालुओं के बीच पुण्यतिथि पर प्रसाद वितरण किया गया।

सम्बंधित खबरें